बेमेतरा

कानून के प्रति जागरूक रहकर करें काम - बृजेन्द्र
19-Feb-2024 1:16 PM
कानून के प्रति जागरूक रहकर करें काम - बृजेन्द्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 19 फरवरी। समाधान महाविद्यालय में साइबर क्राइम विधिक जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ।

सर्वतोमुखी समाधान शिक्षा संस्कार समिति द्वारा संचालित समाधान महाविद्यालय एवं आईटीआई में विधिक जागरूकता कार्यक्रम गुड टच एवं बेड टच तथा साईबर अपराध विषय पर संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में जिले के जिला विधिक प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश माननीय बृजेंद्र कुमार शास्त्री रहें। न्यायाधीश ने सडक़ दुर्घटना, सुरक्षा एवं गाड़ी के खरीदी बिक्री आदि के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराया। साइबर क्राइम से संबंधित किसी भी प्रकार का अपराध की जानकारी होने पर आप हमसे संपर्क करें।

कार्यक्रम के अगले वक्त के रूप में जिले के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव जसविंदर कौर अजमानी मलिक रही। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि आज के समय में सोशल मीडिया से कई दुष्परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रकार फेसबुक, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट में लडक़े-लड़किया एक दूसरे से दोस्ती कर मेल-मुलाकात करते हैं और बाद में दुखद घटना का शिकार हो जाते हैं।

सचिव ने कहा कि फेसबुक, वाट्सएप्प, इंस्टाग्राम, ट्वीटर में अपने व्यक्तिगत जानकारी पर्सनल फोटाग्राफ्स को अनावश्यक रूप से साझा नहीं करना चाहिए तथा इन सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से किसी के भी साथ जान-पहचान दोस्ती को बढ़ावा नहीं देना चाहिए। जिले के साइबर सेल के प्रभारी  प्रधान आरक्षक लोकेश सिंह ने अपने जानकारी साझा करते हुए कहा कि आप सभी साइबर अपराध के प्रति जागरूक रहें। प्रमाणिक लिंक को ही टच करें तथा लिंक के हाइपर टेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल में सिक्योरिटी एस है कि नहीं उसकी जांच कर लें।

सोशल मीडिया में अनजान व्यक्ति से किसी भी प्रकार की शेयरिंग ना करें। सही जानकारी के लिए संस्थान के अधिकृत अधिकारी से मिलकर आप अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। प्रधान आरक्षक ने इंटेलिजेंस के किसी भी अपराध की भनक लगते ही तत्काल अपने परिजन, शिक्षक अथवा करीबी व्यक्ति एवं पुलिस प्रशासन को बेझिझक बताने का आग्रह किया। महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ.अवधेश पटेल ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस जागरूकता विधिक कार्यक्रम से हम सभी को साइबर क्राइम से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। महाविद्यालय के डायरेक्टर अविनाश तिवारी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम हम सभी के लिये महत्वपूर्ण जानकारी से परिपूर्ण रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news