बेमेतरा

खारे पानी से मुक्ति दिलाने 38.81 लाख मिले, 3 साल में एक भी वाटर एटीएम नहीं
22-Feb-2024 2:00 PM
खारे पानी से मुक्ति दिलाने 38.81 लाख मिले, 3 साल में एक भी वाटर एटीएम नहीं

एक रुपए में 4 लीटर पानी की योजना का नहीं मिल रहा लाभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 22 फरवरी।
नगर पालिका ने 2020-21 के बजट में अलग-अलग स्थानों पर जन आवश्यकता को देखते हुए नया वाटर एटीएम मशीन लगाने का प्रस्ताव पारित किया था। तीन सत्र बीत जाने के बाद भी शहरवासियों को नया वाटर एटीएम नसीब नहीं हुआ है। शहर के दो पुराने वाटर एटीएम गर्मी के प्रारंभ में ही नाकाफी साबित हो रहे हैं। जिले के अन्य शहरी क्षेत्रो में भी वाटर एटीएम खराब होने के कारण संबधित निकाय के रहवासियों को महीनों से शुद्ध फि ल्टर पानी नहीं मिल रहा है।

जानकारी हो कि प्रदेश भर में राइट टू वाटर के तहत जिले के निकायों में 10-10 लाख की लागत से वाटर एटीएम योजना के तहत बेमेतरा में दो वाटर एटीएम लगाए गए हैं, जिसमें से एक-एक वाटर एटीएम कन्या शाला के सामने और दूसरा बाजार पारा में लगाया गया है। इसके आलावा नगर पंचायत मारो में एक वाटर एटीएम, साजा व देवकर में एक- एक वाटर एटीएम लगाया गया था। इन सबके अलावा जिला मुख्यालय के पिकरी, मोहभ_ा, कोबिया व सिधौरी में एक-एक वाटर एटीएम लगाने के लिए बेमेतरा नगर पालिका द्वारा सत्र 2020-21 के दौरान 6 नवंबर 2020 को हुई। 

बैठक में चार स्थानों पर वाटर एटीएम स्थापित करने का प्रस्ताव लाया गया था, जिसके बाद सदस्यों ने जिला मुख्यलाय में सिधौरी में गौरवपथ रोड नाका, कोबिया में कॉलेज के पास, मोहभ_ा वार्ड में गार्डन के पास, पिकरी में शीतला मंदिर के पास, हनुमान मंदिर के पास पुराना बस स्टैंड, वार्ड-3 में तालाब के पास व वार्ड-15 में गार्डन के पास नया पाटर एटीएम लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया था। प्रस्ताव के बाद लंबित प्रक्रिया की वजह से अब तक पिकरी, मोहभ_ा, कोबिया व सिधौरी वार्ड के चयनित स्थल पर लोगों को एक रुपए में चार लीटर पानी योजना का लाभ नहीं मिला है।

सामान्य दिनों से दोगुना ज्यादा पेयजल की मांग

प्रमोद वर्मा ने बताया कि गर्मी के दिनो में आम दिनों की अपेक्षा पेयजल की खपत दोगुनी हो जाती है। जिला मुख्यालय के दोनों वाटर एटीएम का लाभ लेने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। कार्यरतों ने बताया कि करीब 5000 लीटर पानी की खपत हो रही है। अब पूर्व की अपेक्षा अधिक समय तक पानी भरना पड़ता है।

मारो, देवकर व साजा में भी बंद है वाटर एटीएम 

जिले के अन्य निकायों में लगाए गए वाटर एटीएम की जानकारी जुटाने पर जिस तरह की जानकारी सामने आ रही है, उसके अनुसार मारो में 2021 के बाद से एटीएम का शत-प्रतिशत लाभ नागरिकों को नहीं मिल रहा है। प्रभावितों ने बताया कि कई बार दुरूस्त कराया जाता है पर यूनिट कुछ दिन चलने के बाद खराब हो जाती है। जनप्रतिनिधि सुधा तिवारी के अनुसार गर्मी के समय को देखते हुए इस समस्या का निराकरण किया जाना चाहिए। देवकर में बीते 10 माह से आंधी-तूफान के दौरान क्षतिग्रस्त वाटर एटीएम को आज तक दुरूस्त नहीं किया गया। देवकर के सीएम तिवारी ने बताया वाटर एटीएम बंद है।

जिला मुख्यालय को खारा पानी प्रभावित क्षेत्र में रखा गया 

जिला मुख्यालय को खारापानी प्रभावित क्षेत्र की श्रेणी में रखा गया है। शहर के सभी 21 वार्डों में हार्ड वाटर की समस्या है। शहर के लोगों को खारा पानी से मुक्ति दिलाने के लिए 12 मार्च 2012 को 1655 लाख की योजना स्वीकृत की गई थी। इसके बाद 8 मार्च 2019 को 2126 लाख का बजट स्वीकृत किया गया था। जिला मुख्यालय को खारा पानी से मुक्त करने के लिए करीब 38 लाख 81 हजार का बजट जारी हुआ है। इसके बाद भी शहर के पिकरी, विद्यानगर, ब्राह्मणपारा, मोहभ_ा वार्ड, अटल आवास, कोबिया, सुंदर नगर, सिधौरी, दुर्ग रोड व किसान वार्ड के रहवासियों के घरों तक मीठा पानी नहीं पहुंचा है।

पुराने प्रस्ताव के बाजाए नया प्रस्ताव मंगाया 

सीएमओ नगर पालिका भूपेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि पूर्व में पारित हुए प्रस्ताव को शासन को भेजा गया था। अब नया आदेश आया है, जिसमें वाटर एटीएम के लिए नया प्रस्ताव मंगाया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news