बेमेतरा

पुलिस ने अभियान चलाकर अपराधों से किया जागरूक
23-Feb-2024 2:31 PM
पुलिस ने अभियान चलाकर अपराधों से किया जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 23 फरवरी।
सामुदायिक पुलिसिंग के लिए एक नया अभियान हमर पुलिस हमर बाजार की शुरुआत किया गया हैं। थाना साजा, नवागढ़, पुलिस कंडरका पुलिस ने ग्राम बोरतरा, कंडरका, खाम्ही के हॉट,बाजार, ग्रामों में आसपास के ग्रामीण अंचल से आये आम नागरिकगणों को चौपाल लगाकर जागरूक किया गया। बच्चों को नशा नहीं करने का संकल्प व इसके दुष्प्रभाव के बारे में भी बताया गया। 

यातायात के नियमों का हमेशा पालन किये जाने एवं सभी को हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित किया गया। साथ ही आमजन को साइबर अपराध, फर्जीकाल ठगी के संबंध में अवगत कराते हुये अन्य कानूनी जानकारियां दी गई। सायबर पहरी के संबंध मे ग्रामीण जनों को जागरूक कर सायबर पहरी ग्रुप में जोड़ा गया। बेमेतरा पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के लिए हमर पुलिस हमर बाजार के माध्यम से चौपाल लगाकर लगातार गांव-गांव में जाकर जागरूक किया जा रहा है।

एसपी निकले रात्रि गस्त पर 
रात्रि में पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू अचानक निकले रात गस्त पर जहां उन्होने बेमेतरा शहर के चौकी, चौराहों पुराना बस्टैण्ड, कोबिया चौक, गस्ती चौकी, सिंघौरी शीतला मंदिर, नवीन बाजार रोड, बस्टैण्ड, मोहभ_ा रोड बिजली आफिस, नवागढ तिराहा, सहित सराफा मार्केट एवं अन्य जगहों का पेट्रोलिंग कर भ्रमण किया। 

इस दौरान उन्होंने सराफा मार्केट में तैनात आरक्षक बजरंग पुरबिया एवं लेखराम सिन्हा को ड्यूटी पर मुस्तैद पाया। जिन्हें पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने उनके उत्साहवर्धन के लिए नगद इनाम पुरस्कृत किया है। इस दौरान उन्होने ड्युटी पर तैनात पुलिस जवानों एवं अन्य अधिकारियों को वाहनों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करने व हमेशा सतर्क एवं सुरक्षित डयूटी करने के संबंध में हिदायत तथा सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान थाना सिटी कोतवाली से सहायक उप निरीक्षक ईतवारी डेहरे एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news