बेमेतरा

एकैडमिक वल्र्ड स्कूल में पोते-पोतियों ने मनाया दादा-दादी दिवस
26-Feb-2024 1:56 PM
एकैडमिक वल्र्ड स्कूल में पोते-पोतियों ने मनाया दादा-दादी दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 26 फरवरी।
ऐकैडमिक वल्र्ड स्कूल में परंपरागत तरीके से दादा-दादी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय संचालिका एवं पंडरिया विधायक भावना बोहरा मौजूद रही। विद्यालय प्रबंधन से विनीत राजोरिया, प्राचार्य पंकज जोशी एवं गायत्री उपस्थित थे। दादा-दादी दिवस रेलेशिंग द चाइल्ड हुड थीम पर मनाया गया।

कार्यक्रम को रोचक और मनोरंजक बनाने के लिए विविध प्रकार के आकर्षक खेलों का आयोजन हुआ। दादा-दादियों ने अपने पोते-पोतियों के साथ बड़े ही मनमोहक तथा मनोरंजक कार्यक्रम में भाग लिए। उस समय का दृश्य ऐसा प्रतीत हो रहा था, मानो दादा-दादी भी छोटे बच्चे बन गए हो। इस अवसर पर पंडरिया विधायक भावना बोहरा एवं विद्यालय प्राचार्य पंकज जोशी के उद्बोधन से हुआ। भावना बोहरा ने कार्यक्रम में आए सभी दादा-दादी एवं नाना-नानी से कहा कि मेरा बचपन बेमेतरा में ही गुजरा है और आज के इस कार्यक्रम में आए अधिकतर दादा-दादी एवं नाना-नानी से मेरा बचपन का नाता रहा है और समय-समय पर आप सभी का आशीर्वाद भी मुझे मिलता रहा है। इसके बाद दादा-दादियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थिति में शिक्षा की गुणवत्ता अति आवश्यक है और यह समाज के विकास के लिए भी अहम है। 
कार्यक्रम में मौजूद दादा-दादी एवं नाना-नानी के समक्ष रंगारंग प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में 400 से अधिक दादा-दादी उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news