बेमेतरा

अविश्वास प्रस्ताव: 21 सदस्य अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के खिलाफ उतरे
27-Feb-2024 2:24 PM
अविश्वास प्रस्ताव: 21 सदस्य अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के खिलाफ उतरे

बेरला जनपद अध्यक्ष के खिलाफ सौंपा ज्ञापन 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 27 फरवरी।
बेरला जनपद पंचायत के 25 सदस्यों में से 21 सदस्यों ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए कलेक्टर के नाम आवेदन सौंपा है। सौंपे गए आवेदन में सदस्यों ने 4 बिन्दुओ में प्रस्ताव लाने के लिए आधार दर्शाया है। बेरला क्षेत्र के अध्यक्ष हीरा देवी वर्मा और उपाध्यक्ष नवाज मुंशी खान के विरोध में सदस्यों ने बिगुल फूंका है।

जानकारी हो अब बेरला जनपद पंचायत के 21 सदस्यों ने जनपद अध्यक्ष हीरा देवी वर्मा व उपाध्यक्ष नवाज मुंशी खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए कलेक्टर रणवीर शर्मा की अनुपस्थिति में जिला पंचायत सीईओ लीना कमलेश मंडावी को आवेदन सौंपा है। बेमेतरा विधानसभा के अतंगर्त आने वाले बेेमेतरा जनपद पंचायत के बाद अब बेरला जनपद में विरोध के स्वर मुखर हो गया है। सदस्यों ने आवेदन में अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर चार बिन्दुओ को आधार बताया है।

सदस्यों ने अध्यक्ष पुत्र द्वारा कार्य में दखल देने, अनुदान राशि का भेदभावपूर्वक वितरण, जनपद के आय व्यय राशि का समुचित जानकारी नहीं देना, पंचायत के राशि का दुरूप्रयोग करना बताया गया है। 

इसी तरह उपाध्यक्ष पर मनमानी करने समेत अन्य आरोप भी लगाया गया है। आवेदन देने वाले जनपद सदस्यो में केसर सोरी, अमरिका बाई साहू,दरबारी साहू, रूपा सिवारे, अंजनी कुमार चंदेल, अंबालिका साहू, मनोज साहू, हेमन्त वैस्णव, सिददीक खान, महेन्द्र डेहरे, धनेष यदु, चंद्रीका वर्मा, महेन्द्र वर्मा, दुर्गा साहू,सरस्वती साहू, कौशिल्या साहू, यामिनी वैष्णव, गवेल साहू व हनुराम डोन्डे शामिल है। आवेदन पश्चात हस्ताक्षर सत्यापन भी किया गया है। 

बताया गया कि कलेक्टर रणवीर शर्मा के प्रशिक्षण लेने के पश्चात वापस आने के बाद प्रस्ताव पर निर्णय लिए जाने की संभावना है। सत्ता परिवर्तन के बाद बेमेतरा विधानसभा में दूसरा अवसर है जब विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जनपद सदस्यो के विरूद्ध सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए आवेदन सौंपा है।  इससे पूर्व बेमेतरा जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को अविश्वास प्रस्ताव से पदमुक्त होना पड़ा था। इसके बाद बेरला जनपद पंचायत में कुल 25 सदस्यों में से 21 सदस्यो ने सांझा होकर काग्रेस समर्थित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के विरोध में सामने आ चुके हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news