बेमेतरा

छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपराओं को जीवित रखना सराहनीय-योगेश
27-Feb-2024 3:25 PM
छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपराओं को जीवित रखना सराहनीय-योगेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 27 फरवरी।
विधानसभा के ग्राम सुरुजपुरा में लोककला क्षेत्र के तीन दिनों तक अविरल लोक जस झांकी महोत्सव आयोजित हुआ। इस अवसर पर गांव में मड़ई मेला भी आयोजित हुआ।  इस आयोजन में प्रदेश भर के जस झांकी के कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि के रूप में सर्व हिंदू सनातन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश तिवारी उपस्थित रहे। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव में इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन, सराहनीय है। इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से आए कलाकारों ने अपनी कला की छठा बिखेरी है। इस तरह से छत्तीसगढ़ के संस्कृत को जीवित रखना जरूरी है। ताकि आज की युवा पीढ़ी को छत्तीसगढ़ की संस्कृति व परंपरा को जानने व समझने का मौका मिले। 

वहीं लोगों का अपने धर्म और संस्कृति के लिए झुकाव बढ़ता है, और इस तरह के आयोजन से हमारी छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपराओं को जीवित रखने का लोकमहोत्सव से अच्छा कोई कार्यक्रम नहीं हो सकता। भव्य आयोजन के लिए आयोजन समीति के सभी सदस्यों को बहुत बहुत बधाई और लोककलाएँ को जीवित रखने के लिये हर साल लेकमहोत्सव का कार्यक्रम आप सब आयोजित करते रहे, मैं हमेशा आपके आयोजन समीति के साथ तनमन घन से खड़ा हूं। 

कार्यक्रम में प्रमुख लोगों में पुष्कर परगनिहा, तिलक राम साहू, गंगाधर साहू,उमाशंकर पाटिल, समयलाल साहू , राधेश्याम साहू, राजेंद्र पाटिल, पुष्कर परगनिहा, डालचंद साहू, मनोज पाटिल, मन्नू पाटिल, छगन पाटिल, श्रवण पाटिल, बलदाऊ यादव, दुर्जन सिन्हा, राधेश्याम साहू, संतोष मधुकर, खेमराज साहू, पुनीत कोठारी, अशोक पाटिल, राकेश साहू, दिनेश पटेल, भागवत पाटिल,तिलक राम साहू, तिलक साहू, बाबूलाल साहू, पिलाराम साहू, रजन पाटिल, बरसन सिन्हा, गोवर्धन सिन्हा, अघनु पाटिल, बिशहत साहू, अवधराम साहू, साधेलाल सेवक, कलीराम पाटिल, संतराम पाटिल, गंगाधर साहू, हीरावन साहू, रम्मू पाटिल, कोमल परगनिहा, चंद्रकात साहू आदि शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news