बेमेतरा

चुनाव आयोग की चेकलिस्ट के अनुरूप करें सभी तैयारी
09-Apr-2024 2:31 PM
चुनाव आयोग की चेकलिस्ट के अनुरूप करें सभी तैयारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 9 अप्रैल। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा ने सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित मंडी परिसर में होने वाले मतगणना स्थल एवं ईवीएम स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। शर्मा ने चुनाव आयोग द्वारा जारी चेकलिस्ट के अनुरूप तमाम तैयारियां समय-सीमा में पूर्ण करने को कहा।

उन्होंने स्ट्रांग रूम व मतगणना कक्ष की समय सीमा में साफ -सफाई और व्यवस्थित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। ज्ञात हो कि जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतगणना व स्ट्रांग रूम के लिए अलग-अलग हॉल एवं कमरे चिन्हांकित किए गए हैं। स्ट्रांग रूम में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच मशीनें सीलबंद कमरे में सुरक्षित रहेंगी। रूम के अंदर व बाहर दोनों जगहों पर अग्निशमन व्यवस्था होगी। पारदर्शिता के लिए राजनीतिक दल के पदाधिकारियों व प्रत्याशियों ने इस पूरी प्रक्रिया का अवलोकन किया।

पूरे भवन की सीसीटीवी से की जाएगी निगरानी 

मंडी परिसर के सभी भवन के विभिन्न हिस्सों में सीसीटीवी स्थापित कर सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की जाएगी। बिजली विभाग को आपात जरूरत को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त रूप से जनरेटर रखने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने परिसर में प्रस्तावित ऑब्जर्वर कक्ष, डीईओ कक्ष, नियंत्रण कक्ष, मीडिया सेंटर, पार्किंग, केंटीन आदि व्यवस्था के लिए निरीक्षण कर स्थल का चिन्हांकन किया व तैयारी जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार दुर्ग संभाग में तीसरे चरण में मतदान संपन्न होगा।

जिले के प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद

इस दौरान राजनीतिक दल के सदस्यों के साथ जिला पंचायत सीईओ टेकचंद अग्रवाल, अपर कलेक्टर व उप जिला निर्वाचन अधिकारी गुड्डू लाल जगत, अपर कलेक्टर व स्ट्रॉन्ग रूम प्रभारी डॉ. अनिल वाजपेयी, सभी एसडीएम व वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news