बेमेतरा

लूट की झूठी कहानी गढ़ी, 3 गिरफ्तार, एक फरार
06-Jun-2024 4:15 PM
लूट की झूठी कहानी गढ़ी, 3 गिरफ्तार, एक फरार

मामले में फरार आरोपी रायपुर में है अधिवक्ता
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 6 जून।  
अवैध रूप से गैर लायसेंसी हथियार की खरीदी बिक्री करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक फरार आरोपी की तलाश जारी है। आरोपी आरिफ अशरफी रायपुर में अधिवक्ता का काम करता है।
मामले में गिरफ्तार आरोपी तस्लीम चौधरी को पैर में गोली लगने के मामला सामने आया है। मामले में खुलासा करते हुए कोतवाली पुलिस ने हथियारों की अवैध खरीदी-बिक्री के मामले में आरोपी अजय कुमार (21) बागपत उत्तर प्रदेश हाल पता गन्ना बॉडी उप जेल बेमेतरा के सामने बेमेतरा, दिनेश शर्मा (41) बेमेतरा को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।  

प्रकरण में घायल आरोपी तस्लीम चौधरी का विशेष सुरक्षा में जिला अस्पताल बेमेतरा में इलाज जारी है। प्रकरण में फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर रवाना की गई है। थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा में सभी आरोपियों पर धारा 25, 27, 29 आर्स एक्ट कायम कर विवेचना जारी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में एक व्यक्ति को गोली लगने पर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। सूचना पर बेमेतरा पुलिस ने घायल व्यक्ति चौधरी तस्लीम से पूछताछ करने उसने पुलिस को तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा काले रंग की पल्सर मोटर साइकिल में आकर लूट का प्रयास कर कट्टा से गोली मारकर लूट की झूठी घटना की कहानी बताकर गुमराह किया।

आरोपियों से दो देशी कट्टा समेत कार जब्त
प्रकरण में विवेचना दौरान आरोपियों से नकदी रकम 70 हजार रुपए, दो देशी पिस्टल, 6 राउंड, 2 मैग्जीन, नीले कलर की कार कीमत 8 लाख रुपए एवं मोटर साइकिल कीमत 40 हजार रुपए एवं तीन मोबाइल कीमत लगभग 28 हजार रुपए को जब्त किया गया।
टेस्ट फायर करने के दौरान पैर में लगी गोली

चौधरी तस्लीम व अजय ने रायपुर से आए आरोपी आरीफ अशरफ सिमगा से देशी पिस्टल व राउण्ड प्राप्त किया। अपने पास पूर्व से रखे देशी पिस्टल व राउण्ड का तीन पेडिय़ा बाईपास बेमेतरा के सुनसान जगह में देशी पिस्टल टेस्ट फायर करने के दौरान तस्लीम चौधरी के बाएं पैर में गोली लगी।

अवैध हथियारों की सप्लाई रायपुर के वकील ने की
पुलिस ने घायल व्यक्ति के बताए तथ्यों की तस्दीक के बाद घटना घटित नहीं होने की पुष्टि होने पर घायल से फिर पूछताछ की। तब उनसे बताया कि बेमेतरा में स्थित पेट्रोल पंप के मैनेजर दिनेश शर्मा ने किसी गंभीर घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से बिना लायसेंसी देशी पिस्टल व राउंड खरीदने के लिए हजार रुपए में रायपुर से मंगाई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news