बेमेतरा

10 जून से शिक्षकों को मिलेगा ऑफलाइन प्रशिक्षण
06-Jun-2024 4:47 PM
10 जून से शिक्षकों को मिलेगा ऑफलाइन प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 6 जून। जिले के सबसे बड़े शिक्षा संस्थान जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट बेमेतरा में चारों विकास खंड के बीआरसी, एसआरजी और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के स्रोत व्यक्तियों की एक अतिमहत्वपूर्ण बैठक डाइट प्राचार्य जे के घृतलहरे की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें विकासखंड स्तर पर 10 जून से शुरु होने वाले आफलाइन शिक्षक प्रशिक्षण के संदर्भ में विस्तार से चर्चा की गई और प्रशिक्षण के लिए विस्तृत योजनाएं बनाई गई।

प्राचार्य डाइट जे के घृतलहरे ने बताया कि 10 जून से विकासखंड स्तर पर होने वाले शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से किया जाएगा। बेमेतरा जिले के प्राथमिक शालाओं में कुल 2347 शिक्षक कार्यरत है। विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण को प्रत्येक विकासखण्ड में 3 जोन में विभाजित कर किया जाएगा। बीआरसी को बताया गया है कि संख्या के आधार पर कार्य योजना तैयार कर प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक संपन्न करावे। ऑफलाइन प्रशिक्षण 10 जून से प्रारंभ होगा और यह चार दिवसीय होगा। संख्या के आधार पर अलग-अलग चरणों में इसे संपन्न किया जाएगा। प्रत्येक विकासखंड में तीन केन्द्रों में यह प्रशिक्षण आयोजित होगा। प्रत्येक विकासखण्ड में 9 डीआरजी का नाम प्रशिक्षण के चयन किया गया है और प्रत्येक जोन के लिए 3 डीआरजी की व्यवस्था की गई है। प्रशिक्षण के लिए ऐसे केन्द्रों का चयन किया जाए, जहां प्रोजेक्टर एवं प्रशिक्षण हेतु अन्य सुविधा उपलब्ध हो।

ऑनलाइन प्रशिक्षण सभी शिक्षकों को लेना अनिवार्य

इसके बाद जो शेष शिक्षक बचते हैं तो कक्षा चार और पांच पढ़ाने वाले शिक्षक को प्रशिक्षण दिया जावे। इस प्रशिक्षण में कक्षा एक से पांच तक पढ़ाने वाले समस्त शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। ऑफलाइन प्रशिक्षण के 5 दिन पूर्व दो-दो घंटे ऑनलाइन प्रशिक्षण लेना सभी शिक्षकों के लिए अनिवार्य है। ऑफलाइन प्रशिक्षण का पहला चरण 10 जून से 13 जून तक, द्वितीय चरण 19 जून से 24 जून तक, और तृतीय चरण 25 जून से 28 जून 2024 तक संपन्न किया जाए।

यहां-यहां किया जाएगा आयोजन

बेमेतरा विकासखंड में शासकीय बालक उमावि दाढ़ी, बावामोहतरा, और सेजेस हिन्दी माध्यम कन्या उ मा बेमेतरा में प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह बेरला विकासखंड में बेरला बीआरसी भवन, स्वामी आत्मानंद विद्यालय देवरबीजा और उच्च प्राथमिक विद्यालय भिभौंरी, साजा विकासखंड में सेजेस परपोड़ी, सेजेस साजा और सेजेस थानखमरिया में तथा नवागढ़ में शासकीय बालक उ मा वि नवागढ़, हाईस्कूल पुटपुरा और हाईस्कूल नांदघाट में प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। एक चरण में प्रत्येक केंद्र में अधिकतम 60 शिक्षक अपनी सहभागिता देंगे। प्रशिक्षण में सर्वप्रथम कक्षा 1 से 3 पढ़ाने वाले शिक्षकों को प्राथमिकता दी जायेगी।

बैठक में डाइट व अन्य शिक्षक रहे मौजूद

बेरला से बीआरसी खोमलाल साहू एवं साजा विकासखण्ड से बीआरसी बी डी बघेल, बेमेतरा से बीआरसी राजेंद्र कुमार साहू, नवागढ़ विकासखण्ड से बीआरसी सोनूराम साहू सहित डाइट बेमेतरा से वरिष्ठ व्याख्याता और एफएलएन प्रभारी उषा किरण पाण्डेय, जी एल खुटियारे, थलज कुमार साहू, डॉ. बसुबंधु दीवान, राजकुमार वर्मा, यमुना जांगड़े, कीर्ति घृतलहरे, श्रद्धा तिवारी, एसआरजी भुवन लाल साहू, जलेश जांगड़े, पवन देवांगन, राजेश यादव, तथा अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से राघवेंद्र कुमार साहू, पवन साटकर उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news