बेमेतरा

तूफान से बिजली के 21 खंभे टूटे, 18 घंटे से अधिक बिजली गुल, मोबाइल टॉवर भी जमींदोज
06-Jun-2024 4:48 PM
तूफान से बिजली के 21 खंभे टूटे, 18 घंटे से अधिक बिजली गुल, मोबाइल टॉवर भी जमींदोज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 6 जून। मंगलवार और बुधवार की मध्यरात्रि के दौरान अंधड़ के साथ हुई तूफानी बारिश ने शहर में कहर बरपाया। जिला मुख्यालय में स्कूल, कार्यालय, वाटर एटीएम, दूरसंचार कंपनी के टॉवर, छोटे दुकानों व बिजली खंभों को काफी नुकसान हुआ। शहर के अंदर अलग-अलग दिशाओं में 21 पोल टूट गए। साथ ही कई किमी तक केवल वायर खराब हुआ। जिला मुख्यालय के एक बड़े हिस्से में 18 घंटे बाद भी बिजली सेवा बहाल नहीं की जा सकी। आंधी तूफान से बिजली विभाग को 12 लाख, नगर पालिका को 10 लाख, आत्मानंद स्कूल को 14 लाख, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को 2 लाख, पीएम स्कूल को 3 लाख व दूरसंचार कंपनी को लाखों का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। बिजली बंद होने की वजह से शहर में बुधवार सुबह से नल से पानी नहीं आया। गांवों में हजारों की संख्या में पेड़ टूट गए।

जानकारी हो कि मंगलवार-बुधवार की दराियानी रात आए आंधी तूफान से शहर की सरकारी व निजी संपत्तियों को खासा नुकसान पहुंचा। मंगलवार की रात 12 बजे के करीब तेज आंधी तूफान के साथ करीब 15 मिनट तक बारिश हुई, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। शहर से लगे ग्राम मुरपार, बिलाई, पिकरी मानपुर, सिरवाबांधा, जहाजपुर, नवागांव, गागपुर, कंतेली व मोहभ_ा में सैकड़ों की संया में पेड़ गिर गए। शहर के अंदर छोटे-बड़े सभी तरह के 50 से अधिक पेड़ आंधी तूफान की भेंट चढ़ गए। बांधा तालाब से लेकर मोहभ_ा रोड तक अधिक नुकसान हुआ। तूफान से सबसे अधिक पिकरी, बांधा तालाब, किसान वार्ड, नया बस स्टैंड ,ब्राह्मण पारा, बेसिक स्कूल मैदान के चारों तरफ, पोस्ट ऑफिस के आसपास और प्रताप चौक के आसपास अधिक नुकसान हुआ। पेड़ और बिजली खंभों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा।

18 घंटे बाद भी नहीं आई बिजली

मंगलवार की मध्यरात्रि से शहर के ज्यादातर इलाकों में बिजली बंद है, जहां पर चालू है, वहां पर लो वोल्टेज की समस्या हो रही है। विभाग द्वारा बताया गया कि शहर के अंदर करीब 21 स्थानों पर बिजली पोल टूटे हैं, जिसे दुरूस्त किया जा रहा है। आंधी तूफान की वजह से मोहभ_ा रोड़, ब्राह्मण पारा, बिजली ऑफिस कॉलोनी, प्रताप चौक रोड, नया बस स्टैंड में भी पोल टूटने से बिजली बंद रही। बिजली कंपनी द्वारा सभी प्रभावित क्षेत्र में अलग-अलग चार टीम बनाकर सुधार किया जा रहा है। शहर प्रभारी जेई शिवांजल शर्मा ने बताया कि टीम लगातार काम कर रही है। रात तक सुधार होने की संभावना है। विभाग को लाखों का नुकसान हुआ है।

आत्मानंद स्कूल को पहुंचा भारी नुकसान

तूफान की वजह से आत्मानंद स्कूल के दोनों तरफ का बरामदा व एक छोर के 7 कमरों का कवेलु, छज्जा, बरामदा, कार्यालय, कूलर, पंखा व पुराने पुस्तकालय कक्ष को भारी नुकसान हुआ। हालत को देखते हुए कायास लगाये जाने लगे हैं कि हिन्दी मीडियम स्कूल के प्रभावित कक्ष में 4 माह तक कक्षा लगाना अब मुश्किल है। दूसरी तरफ जिला शिक्षा अधिकारी के कमरे का टीनशेड, सामने का टीन शेड, कार्यालय का अंदर का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ। इसके साथ ही बेसिक स्कूल मैदान के दूसरे छोर, प्रताप चौक की ओर चार अलग-अलग छोटे-छोटे ठेलेनुमा दुकानों पर पेड़ गिरने से नुकसान हुआ। इसी तरह नया बस स्टैंड में टपरी व ठेलों को भारी नुकसान पहुंचा है।

पानी टंकी का सहारा, टैंकर से हो रही है सप्लाई

बिजली सेवा बंद होने की वजह से शहर के अंदर लगाए गए 150 ट्यूब वेल बंद होने की वजह से ज्यादातर इलाकों में पेयजल व्यवस्था प्रभावित हुई है। पानी टैंकर से लोगों तक पानी पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। नगर पालिका उपाध्यक्ष पंचू साहू ने बताया कि बिजली बंद होने की सबसे अधिक शिकायत मिली है। सीएमओ भूपेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि बिजली बंद होने की वजह से सिंगल फेस पंप बंद है।

दूरंसचार कंपनी का टॉवर हुआ धाराशायी

पोस्ट ऑफिस के सामने तीन मंजिला भवन के सबसे ऊपर लगा हुआ निजी दूरसंचार कंपनी का टॉवर आंधी तूफान में धाराशायी होकर पीछे जनपद के भवन पर गिर गया। टॉवर गिरने से कंपनी को नुकसान हुआ है। बताना होगा कि करीब 25 साल पुराने बहुमंजिला भवन में पहले साल से ही टॉवर लगा हुआ था। बताया गया कि रात में हादसा होने की वजह से जानमाल का नुकसान होने से बच गया।

ताश की पत्तों की तरह बिखर गया वाटर एटीएम

भारत माता चौक से लगा हुआ वाटर एटीएम तूफान में ताश की पत्तों की तरह बिखर गया। एटीएम का टीन से बना कक्ष क्षतिग्रस्त होकर धराशायी हो गया। मौके पर हजारों की संया में सिक्के पड़े थे, जिसे लोग लेकर निकलते बने। बताया गया कि वाटर एटीएम 10 लाख की लागत से बनाया गया था। इसी तरह पालिका बाजार को भी तूफान से नुकसान हुआ है। पालिका को तूफान की वजह से 12 लाख से अधिक के नुकसान होने का अनुमान जताया जा रहा है। ज्ञात हो कि पीएम स्कूल जिसे आमतौर पर बेसिक स्कूल के तौर पर पहचाना जाता है। 5 जून 2023 को आए आंधी तूफान में स्कूल का टीन शेड व छज्जा को नुकसान हुआ था, जिसके बाद बीती रात को भी स्कूल को भारी नुकसान हुआ है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news