बेमेतरा

हर व्यक्ति साल में एक पौधा जरूर लगाए और उसे सहेजे
06-Jun-2024 7:45 PM
हर व्यक्ति साल में एक पौधा जरूर लगाए और उसे सहेजे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 6 जून। विश्व पर्यावरण दिवस पर कलेक्टर रणबीर शर्मा ने अमृत सरोवर तालाब डुंडा व ग्राम भिनपुरी में नीम का पौधा रोपकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। उन्होंने ग्रामवासियों को पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता व जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया और हरित भविष्य की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत टेकचन्द्र अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

कलेक्टर शर्मा ने नीम का पौधा रोपते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह अपनी धरती को हरा-भरा बनाए रखने के लिए पौधारोपण में योगदान दे। पौधारोपण न केवल पर्यावरण को स्वच्छ रखता है बल्कि आने वाली पीढिय़ों के लिए एक स्वस्थ वातावरण भी सुनिश्चित करता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को साल में कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी रक्षा करनी चाहिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news