बेमेतरा

अवैध रूप से बिना लायसेंस वाला पिस्टल सप्लाई करने वाला गिरफ्तार
07-Jun-2024 8:29 PM
अवैध रूप से बिना लायसेंस वाला पिस्टल सप्लाई करने वाला गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 7 जून। सिटी कोतवाली में आम्र्स एक्ट के मामले में आरोपियों को पिस्टल सप्लाई करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी मो. आरिफ उर्फ मो. आरिफ अशरफी पिता स्व. मोहम्मद वजीर उम्र 51 साल स्थायी पता मौहदापारा रायपुर हाल पता हाजी गली संजय नगर थाना टिकरापारा रायपुर जिला रायपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया।

मामले में पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक आरोपी चौधरी तस्लीम का उपचार पुलिस की अभिरक्षा में जिला अस्तपाल में जारी है। बताना होगा कि चौधारी ने लूट के प्रयास के दौरान गोली लगने की झूठी कहानी पुलिस को सुनाई थी।

कार्रवाई में एसडीओपी मनोज तिर्की के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक चन्द्रदेव वर्मा, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, साउनि जितेन्द्र कश्यप, संतोष धुर्वे, रविन्द्र तिवारी, लोकेश सिंह, मोहित चेलक, विनिद पात्रे, नोहर यादव, रघुराज यदु, छत्रपाल डहरिया, आर. शिव सेन, इंद्रजीत पांडे, जयकिशन साहू, मालिक राम सिन्हा, राजेश ध्रुव, नरेश वर्मा, मोती जायसवाल, सौरभ सिंह आदि शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news