बेमेतरा

घर वाले सोते रहे, चोर जेवर सहित नगदी ले हुए फरार
08-Jun-2024 4:28 PM
घर वाले सोते रहे, चोर जेवर सहित नगदी ले हुए फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 8 जून। ग्राम कांपा में अज्ञात चोर ने रात में सोने चांदी के जेवर को चोरी कर वारदात को अंजाम दिया है। मामले में खंडसरा पुलिस द्वारा जांच प्रारंभ किया गया है। करीब 3 लाख की चोरी होने का अनुमान है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कांपा में अज्ञात चोर ने बिलीज सेन के घर में गुरूवार-शुक्रवार की मध्य रात्रि में चोरों घर के अंदर कमरे में रखे अलमारी से जेवर व नगद रकम समेत लगभग 3 लाख की चोरी कर ली। वहीं घर के अंदर रखे दो संदूक को बाहर ले जाकर उसमें रखे जेवर पार किया कर उसे गांव के बाहर फेंककर भाग गये।

वारदात की जानकारी बिलीज सेन की पत्नी रजनी सेन को शुक्रवार की सुबह 4 बजे उठी तब हुई। इसके बाद रजनी ने घर के कमरों का दरवाजा खुले होने व सामान बिखरे होने की जानकारी अपने पति व बेटे विशेष सेन व आसपास के लोगों को दी। घर वालों व आस-पड़ोस लोगों ने तालाश करते समय चोरी के दो संदूक को गांव के बांधा के पास देखा। संदूक में रखे हुए कपड़ों को वहीं फेंककर कीमती जेवर व नगद रकम लेकर भाग खड़े हुए। बिलीज सेन ने खंडसरा चौकी पहुंचकर वारदात की जानकारी दी। इसके बाद मौके पर पहुंची चौकी पुलिस की टीम ने खोजी डॉग की मदद से पड़ताल शुरू की। पुलिस ने बिलीज सेन की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।

कूलर की आवाज के कारण पता नहीं चला

बताया गया कि प्रार्थी व उसकी पत्नी दोनों कमरे में सोये थे। वहीं उसका बेटा विशेष अपने परिवार के साथ छत में सोया था। घर के अंदर कूलर चल रहा था, जिसकी वजह से उनकों भनक नहीं लगी। रात में घर के अंदर घुसकर अज्ञात आरोपी द्वारा आलमारी का लाकर तोडक़र जेवर व अन्य सामान चोरी किया गया। वहीं दो पेटी भी लेकर भागे थे जिसे दूर में बरामद किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news