बेमेतरा

शिक्षक समय पर स्कूल आएं और तन्मयता के साथ बच्चों को पढ़ाएं
09-Jun-2024 3:41 PM
शिक्षक समय पर स्कूल आएं और तन्मयता के साथ बच्चों को पढ़ाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा,  9 जून।
जिले के सभी बीईओ, बीआरसी, हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्यो व सभी संकुल समन्वयकों की अत्यावश्यक बैठक कलेक्टर रणवीर शर्मा और संयुक्त संचालक दुर्ग आर एल ठाकुर ने ली। कलेक्टर शर्मा ने कहा कि सभी विद्यालयों की साफ-सफाई कराई जाए। जिले के सभी स्कूलों में 18 जून को शाला प्रवेश उत्सव मनाया जाना है और इसी दिन नेवता भोज का भी आयोजन सभी शालाओं में सुनिश्चित किया जाए। साथ ही इसी दिन पाठ्य पुस्तक और गणवेश का वितरण किया जा
कलेक्टर ने कहा कि इस बार हाईस्कूल की परीक्षा में हम 30 वें और हायर सेकेंडरी की परीक्षा में 26 वें स्थान पर हैं। 2023-24 की बोर्ड परीक्षा का परीक्षा परिणाम हम सबके लिए बहुत ही निराशाजनक रहा है। इस पर गहन चिंतन करने की आवश्यकता है।
मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता, नियमितता व स्वच्छता हो

जिला शिक्षा अधिकारी कमल कपूर बंजारे ने कहा कि मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता, नियमितता व स्वच्छता हो। अभ्यास पुस्तिका की उपलब्धता, उन पर नियमित कार्य और उन पर फीडबैक शिक्षकों, प्राचार्यो एवं सीएसी के द्वारा दिया जाए। शाला प्रबंधन समिति की सक्रियता व बैठकों में उनकी उपस्थिति और सहभागिता पर विशेष ध्यान देना है। सभी शिक्षक डायरी का अनिवार्य रूप से संधारण करें। शाला प्रबंधन समिति की बैठक 30 जून और 30 सितंबर को लेना अनिवार्य है। प्रमुख अधिकारियों के नाम व मोबाइल नंबर दीवारों में लिखवाना अनिवार्य है। शाला में सभी विद्यार्थियों के द्वारा पुस्तकालय में रखी पुस्तकों का नियमित उपयोग किया जाए। सभी विद्यार्थियों को नियमित रूप से प्रायोगिक कार्य कराए जाएं। सभी बच्चों को खेलने के लिए पर्याप्त अवसर मिले। विद्यार्थियों को मिलने वाली सभी सुविधाएं उन्हें समय पर मिले।

दीवारों पर प्रतिभाशाली छात्रों की फोटो चस्पा करें
डीईओ ने कहा कि प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों के नाम व फोटो कक्षा की बाहरी दीवारों पर प्रदर्शित करें, जिससे दूसरे विद्यार्थियों को भी प्रेरणा मिले। शाला सुरक्षा कार्यक्रम में प्रशिक्षित होने की दक्षता का विद्यालय में प्रयोग करें। शाला में सक्रिय बाल संसद, युवा क्लब व इको क्लब का सफलतापूर्वक संचालन करें। शाला में सक्रिय स्वच्छ शौचालय व पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करें। सभी शिक्षक पालकों के साथ बैठक आयोजित करें। ताकि वे छात्रों के आंकलन, परीक्षा परिणाम और मूल्यांकन में समुचित सहभागी बने। छात्र-छात्राओं के जाति एवं निवास प्रमाण पत्र बनाने संबंधी दस्तावेजों का तत्काल संधारण करें। शनिवार को बैगलेस डे के दिन लेखन कार्य, खेलकूद, विविध गतिविधि, प्रतियोगिताओं का आयोजन, पुस्तक वाचन आदि गतिविधियों को शामिल करें।
 

कलेक्टर ने शिक्षकों
से किया आह्वान

कलेक्टर शर्मा ने सभी शिक्षकों से विनम्रतापूर्वक आह्वान किया कि वे विद्यालय नियमित रूप से आएं, समय पर आएं और मन लगाकर तन्मयता पूर्वक अपना अध्यापन कार्य करें। प्रयास विद्यालय, राष्ट्रीय प्रतिभावान छात्रवृत्ति परीक्षा और जवाहर नवोदय विद्यालय की परीक्षा के लिए बच्चों को तैयार करें। विद्यालय से लंबे समय से अनुपस्थित शिक्षकों के संबंध में, समर कैंप का आयोजन व परीक्षा परिणाम, आंकलन एवं मूल्यांकन को शिक्षकों के द्वारा गंभीरता से लेने कहा गया। आगामी शिक्षा सत्र 2024-25 को सर्वांगीण शिक्षा गुणवत्ता वर्ष के रूप में हम मनाएंगे।
 

नई शिक्षा नीति के आधार
पर अध्यापन कराएं

सभी विद्यार्थियों में मूलभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान विकसित करना। गणित, भाषा, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, पर्यावरण विषय जैसे दक्षता कक्षा के अनुरूप हो। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 व राष्ट्रीय पाठ्यचर्या कार्यक्रमों के आधार पर शिक्षक अध्यापन कराएं। दुर्ग संभाग के संयुक्त संचालक आरएल ठाकुर ने कहा कि सभी शिक्षक एवं प्राचार्य प्रोएक्टिव होकर कार्य करें। सभी विद्यालय पालकों एवं शिक्षकों की बैठक का नियमित आयोजन करें तथा समन्वय की भावना के साथ कार्य करें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news