बेमेतरा

पालिका बाजार, भद्रकाली कॉप्लेक्स का निर्माण 6 माह में होना था, 2 साल बाद भी नहीं बना
11-Jun-2024 3:32 PM
पालिका बाजार, भद्रकाली कॉप्लेक्स का निर्माण 6 माह में होना था, 2 साल बाद भी नहीं बना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 11 जून। जिले के सबसे बड़े नगरीय निकाय में करोड़ों का निर्माण ठप पड़ा हुआ है। दरअसल इनका निर्माण शहरवासियों की सुविधाओं व आवश्यकताओं के चलते किया जा रहा है। नगर पालिका का विस्तारीकरण, पालिका बाजार व भद्रकाली शॉपिंग कॉप्लेक्स का निर्माण रूका हुआ है। शहर के इन 7 निर्माण के लिए 2020 से 2022 के दौरान अनुबंध किए गए। अनुबंध के अनुसार निर्माण को 6 माह में पूर्ण किया जाना था, जो 24 माह बाद भी पूरा नहीं हुआ है।

जानकारी हो कि जिले के सबसे बड़े निकाय होने की वजह से शहरवासियों व जिलेवासियों ने शहर के अधिक सुविधा संपन्न की उमीद लगाई है। जनआकांक्षाओं के अनुरूप नगर पालिका क्षेत्र में पालिका बाजार के बचत कार्य को पूरा करने के लिए 114 लाख 11 हजार में 9 जुलाई 2021 को अंशु कंस्ट्रक्शन पंडरिया से अनुबंध किया गया था। अनुबंध के अनुसार निर्माण 6 माह में पूरा किया जाना था। इस निर्माण पर 105 लाख 78 हजार खर्च किए जा चुके हैं पर आज भी पूर्ण नहीं हुआ है।

इसके साथ ही सबसे बड़े बस स्टैंड के विस्तार कार्य के लिए बस स्टैंड के ग्रुप एक का भूतल तथा प्रथम तल शॉपिंग कॉप्लेक्स के निर्माण के लिए 49 लाख 98 हजार में 20 जून 2020 को महालक्ष्मी ट्रेडर्स दामापुर से अनुबंध किया गया था। निर्माण पर 11 लाख 12 हजार रुपए खर्च हो चुके हैं।

बस स्टैंड के ग्रुप 2 में भूतल व प्रथम तल में निर्माण के लिए 64 लाख 32 हजार में अनुबंध करने के बाद अब तक 10 लाख 97 हजार व्यय हो चुके हैं। ग्रुप 3 भूतल व प्रथम तल निर्माण के लिए 66 लाख 21 हजार में अनुबंध करने के बाद कार्य के नाम पर 31 लाख 75 हजार व्यय हो चुके हैं। बस स्टैंड के ग्रुप चार के लिए अनुबंधित राशि 97 लाख 1 हजार में से 24 लाख 19 हजार खर्च किए जा चुके हैं। सभी 6 कार्यों पर अभी तक 217 लाख 82 हजार रुपए खर्च हो चुके हैं। बस स्टैंड के निर्माण को चार ग्रुप में विभाजित कर निर्माण कराया गया है पर किसी भी ग्रुप का कार्य शत-प्रतिशत नहीं हुआ है।

छोटे-छोटे काम करने वालों के लिए मुसीबत है अधूरा निर्माण

जानकारी देने वाली बात है कि बस स्टैंड में आज से चार साल पहले बस स्टैंड में 80 के दशक से दुकान खोलकर काम करने वाले छोटे-छोटे दुकानदारों का दुकान तोड़ा गया था, जिसमें नाई, पान ठेला, पुस्तक विक्रेता, घड़ी बनाने वाले, बर्तन दुकान व अन्य दुकानदारों का दुकानदार शामिल थे। आज तक उन प्रभावित दुकानदारों को दुकान नहीं मिली है।

दुकानदारों ने बताया कि अब तक वो दुकान मिलने की उमीद कर बीते तीन बरसात खुले आसमान के नीचे गुजार चुके हैं और अब तक पूरा नहीं किया गया, जिसे देखते हुए इस बार भी बारिश में काम बंद करना पड़ेगा या फिर आसमान के नीचे लगाना पड़ेगा। छोटे-छोटे दुकानदार लंबे अर्से से निर्माण में बरती जा रही कोताही का असर झेल रहे हैं।

एक और शॉपिंग कॉप्लेक्स का निर्माण अधूरा

नवीन बाजार के पास पुरानी पानी टंकी के स्थल पर भद्रकाली शॉपिंग कॉप्लेक्स के निर्माण के लिए 7 जुलाई 2021 को कार्यादेश जारी किया गया था। कार्यादेश के अनुसार निर्माण पर 123 लाख खर्च किए जाने हैं।

अब तक निर्माण पर 8 लाख 14 हजार व्यय हो चुका है। बजट के अभाव में काम बंद पड़ा हुआ है।

कोई शहर छोड़ चुका है तो कोई दुनिया छोड़ गया

भारी देरी से हो रहे निर्माण की पूर्ण होने की उमीद कर रहे छोटे-छोटे दुकानदारों में से कई शहर छोड़ चुके हैं तो कुछ एक दुनिया छोड़ चुके हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news