बेमेतरा

घर में पानी मांगने आई और सोना-चांदी, नगदी लेकर फरार
11-Jun-2024 3:33 PM
घर में पानी मांगने आई और सोना-चांदी, नगदी लेकर फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 11 जून। घर में पानी मांगने के बहाने आई महिला सोने चांदी के जेवर लेकर फरार हो गई। धोखाधड़ी की शिकार हुई महिला ममता सिन्हा की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। प्रार्थिया को अज्ञात महिला ने 60 हजार की चपत लगाई है। वहीं उक्त अज्ञात महिला द्वारा वार्ड 21 में दो अन्य लोगों से भी इसी तरह से ठगी की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 22 मई को वार्ड 21 निवासी ममता सिन्हा के पास से अज्ञात महिला द्वारा दिये गये जेवर के बदले नया जेवर व 40 हजार नकद दिये जाने का लालच देकर धोखाधड़ी की। बताया गया कि वारदात के एक दिन पूर्व प्रार्थिया के घर पानी मांगने के लिए आई अज्ञात महिला ने ममता वर्मा के पैर में बिछिया को देखकर अलग डिजाइन होने की बात कहते हुए मांगा और दूसरे दिन नया देने का वादा किया। ममता ने बिछिया निकाल कर उक्त महिला को दे दिया गया जिसके दूसरे दिन अज्ञात महिला नया बिछिया व गिलास लेकर फिर आई तब आरोपी महिला ने सोने चांदी के 6 जेवर देने पर डिजाइन के बदले नया जेवर व 40,000 रूपये देने की बात कही, जिस पर विश्वास करते हुए उसने एक रिंग, एक हार, लच्छा, सोने का टॉप, पायल, बच्चे का चांदी का पायल वजरी ,चांदी का कर्धन दिया।

इसके अलावा रेखा वर्मा से सोने की आयरिंग, मनचली माला, सोने का टॉप, सोने की तीन पत्ती माला तथा कुसुमी वर्मा से सोने का सूई धागा, सोने का नथ को लेकर गई थी फिर लौटकर नहीं आई। नहीं आने पर पीडि़ता ने सिटी कोतवाली थाना में प्रकरण दर्ज कराया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news