बेमेतरा

लोकहित के मामलों को गंभीरता से लें, निराकरण में लापरवाही न करें
12-Jun-2024 8:23 PM
लोकहित के मामलों को गंभीरता से लें, निराकरण में लापरवाही न करें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 12 जून। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय के दिशा-सभाकक्ष में सप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। कलेक्टर ने बैठक में बेमेतरा जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता प्रधानमंत्री आवास योजना के विभिन्न चरणों की विस्तृत समीक्षा की उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने और किसी भी प्रकार की कमी होने पर तुरंत सुधारात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने समय सीमा में सभी आवास बनाने को कहा ताकि जो पात्र हितग्राही हैं उन्हें योजना का लाभ मिल सके।

इसके पश्चात् उन्होंने महतारी वंदन योजना का महिला हितग्राहियों को लाभ देने के जिले में भराये जाने वाले आवेदन की स्थिति की जानकारी ली, जिस पर संबंधित अधिकारी ने बताया की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं मैदानी अमलों के माध्यम से घर-घर सर्वे कर ऑफलाइन आवेदन भरवा रहे हैं, साथ ही सभी आवेदनों का ऑनलाइन पंजीयन भी किया जा रहा हैं।

इस पर जिलाधीश ने फर्जीवाड़ा कर आवेदन भरने वालों पर जाँच करने और कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से जिला अस्पताल में मरीजों के लिए आवश्यक दवा की उपलब्धता की जानकारी ली। इसके साथ ही सीएमएचओ को स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिए। योजनाओं को प्रचार प्रसार करने को कहा ताकि योजना का लाभ ले सकें।

उन्होंने जिला अस्पताल में रात के समय डॉक्टर को उपलब्ध रहने को कहा ताकि इमरजेंसी परिस्थिति में नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। जिलाधीश ने जिले में डेंगू और चिकनगुनिया के रोकथाम के लिए जिले में चलाये जा रहें टीकाकरण के संबंध में जानकारी ली तथा स्नेक बाइट की वैक्सीन सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध कराने को कहा। कलेक्टर ने राजस्व विभाग को निर्देशित किया कि राजस्व विभाग द्वारा अविवादित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, फौती, राशन कार्ड निर्माण के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करें। कलेक्टर ने सीमांकन, डायवर्सन, अविवादित, विवादित नामांतरण, बंटवारा, भूमि आवंटन, जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र, पटवारी की उपलब्धता और अभिलेख दुरुस्तीकरण, भू- राजस्व वसूली, भू-अर्जन प्रकरणों का मुआवजा भुगतान की स्थिति आदि की विस्तार से जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने कृषि विभाग से खरीफ वर्ष 2024 में कृषि आदान उर्वरक एवं बीज के भंडारण तथा अग्रिम उठाव के संबंध में उप संचालक कृषि को निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने बीज के भंडारण और वितरण के संबंध में जानकारी ली और जिन समितियों के भंडारण वितरण में कमी पायी उनसे जुड़े अधिकारियों और प्रबंधकों को शीघ्र कार्य करने कहा। कलेक्टर ने कहा कि खाद बीज के संबंध में कमी या शिकायत अपने नजदीकी समिति प्रबंधक कृषि विस्तार अधिकारी या जिला कृषि कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news