बेमेतरा

आचार संहिता हटी, जनदर्शन में 24 आवेदन मिले
12-Jun-2024 8:25 PM
आचार संहिता हटी, जनदर्शन में 24 आवेदन मिले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 12 जून। नागरिकों के समस्याओं, मांग आदि से जुड़े कलेक्टर जनदर्शन लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान स्थगित किया गया था, जिसे मतगणना व आचार सहिता समाप्ति के बाद पुन: मंगलवार को समय सीमा की बैठक उपरांत प्रारंभ हो गया है।

कलेक्टर रणबीर शर्मा की उपस्थिति में मंगलवार को समय सीमा की बैठक के बाद कलेक्टरेट के दृष्टि सभा कक्ष मे जनदर्शन आयोजित की गई। जनदर्शन में विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित 24 आवेदन प्राप्त हुए। जिले के नागरिकों के जनदर्शन में मांग शिकायत सुनकर निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। जिसमें जिले के अलग-अलग क्षेत्र के लोग अपनी-अपनी मांग, समस्याएं एवं शिकायतें लेकर आये। इस दौरान जनदर्शन में आने वाले सभी लोगों की समस्या और उनके समाधान का निराकरण भी किया गया। आज के जनदर्शन में कलेक्टर ने लोगों की समस्याओं को गौर से सुना और संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर और समक्ष बुलाकर संबंधित आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। कुछ आवेदन मौके पर ही निराकरण किए गए।

इस दौरान जनदर्शन में दूरदराज के गांवों से अपनी समस्याओं के समाधान हेतु पहुँचे लोगों में से तहसील थानखम्हरिया ग्राम बनरांका निवासी बद्रीराम कश्यप ने भूमि त्रुटि सुधार के संबंध में आवेदन दिया। विकासखण्ड बेमेतरा के ग्राम मुंगेली निवासी जामबाई ने महतारी वंदन योजना एवं निराश्रित योजना से राशि दिलाने के संबंध में आवेदन दिया। बेरला तहसील के ग्राम बारगांव निवासी दयाराम साहू ने बिजली पोल लगवाने के संबंध मे आवेदन दिया। बेरला तहसील के ग्राम सुरूजपुरा के समस्त ग्रामवासियों ने पानी निकासी अवरुद्ध होने के संबंध में आवेदन दिया।

तहसील बेरला के ग्राम दमई के समस्त ग्रामवासी ने दमई ग्राम से सण्डी ग्राम पहुंच मार्ग के संबंध मे आवेदन दिया। इसके अलावा आम नागरिकों ने निराश्रित पेंशन दिलाने, बैटरी चलित ट्रायसायकल हेतु, प्रधानमंत्री आवास दिलाने, कटा हुआ रकबा जोडऩे, खाद गड्ढा को हटाये जाने, आम रास्ता खुलवाने, वृद्धापेंशन हेतु, दिव्यांगता पेंशन दिलाये जाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए है। कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके निराकरण के लिए ग्रामीणों को आश्वासन दिलाया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news