बेमेतरा

एलॅन्स पब्लिक स्कूल में एक ओरिएंटेशन सत्र का आयोजन
13-Jun-2024 3:28 PM
एलॅन्स पब्लिक स्कूल में एक ओरिएंटेशन सत्र  का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 13 जून।  एलॅन्स पब्लिक स्कूल में एक ओरिएंटेशन सत्र का आयोजन हाल ही में किया गया, जिसमें 80 शिक्षकों ने सहभागिता की। इस कार्यक्रम की शोभा  पुष्कल अरोरा निदेशक और सुनील शर्मा ने दीप प्रज्वलित करके बढ़ाई। न्यू सैनिक स्कूल की प्रधानाचार्या नीतू सिंह ने अनुकूलन पर एक संवादात्मक चर्चा का नेतृत्व किया। प्रधानाचार्या पूजा शर्मा ने स्कूल की पारिस्थितिकी तंत्र को समझने में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की, जबकि रितेश चौबे ने स्कूल से अपेक्षाओं पर विस्तार से बताया।

मिस सिमरन ने स्कूल की विशेषताओं और प्रणालियों पर एक विस्तृत ब्रीफिंग दी, जिससे शिक्षकों की समझ और क्षमताएं बढ़ीं। सत्र अत्यधिक संवादात्मक था, जिसमें एक सशक्त प्रश्न-उत्तर सत्र शामिल था, जिससे शिक्षकों को मूल्यवान अंतर्दृष्टि प्राप्त हुई।

प्रतिभागियों ने अध्यक्ष कमलजीत अरोरा का आभार व्यक्त किया जिन्होंने ऐसा मूल्यवान सीखने का अवसर प्रदान किया। यह सत्र एलॅन्स पब्लिक स्कूल में एक समृद्ध शैक्षिक वातावरण को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news