बेमेतरा

प्रशिक्षण को अध्यापन में शत-प्रतिशत लागू जरुर करें शिक्षक
13-Jun-2024 3:47 PM
प्रशिक्षण को अध्यापन में शत-प्रतिशत लागू जरुर करें शिक्षक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 13 जून।  राज्य स्तरीय एफएलएन प्रशिक्षण का प्रथम चरण 10 से 13 जून तक साजा विकासखंड के परपोड़ी जोन में सेजेस परपोड़ी में आयोजित किया जा रहा है।

बुधवार को प्रशिक्षण के तीसरे दिन विकासखंड शिक्षा अधिकारी साजा निलेश कुमार चंद्रवंशी ने प्रशिक्षण के उद्देश्य और पूर्ति के संबंध में विस्तृत चर्चा की और शिक्षण और प्रशिक्षण में अंतर बताते हुए अकादमिक विषयों पर भी प्रकाश डाला। संयुक्त संचालक दुर्ग संभाग आरएल ठाकुर ने प्रशिक्षण का आकस्मिक निरीक्षण किया। श्री ठाकुर ने प्रशिक्षण की आवश्यकता क्यों है विषय पर विस्तृत चर्चा की। साथ ही प्रशिक्षण में सीखे नवाचार को छात्रों तक शत-प्रतिशत लागू करने निर्देशित किया। अनुपस्थित प्रशिक्षणार्थियों पर कार्रवाई करने कहा।

 इस अवसर पर संकुल समन्वयक साजा होरीलाल मिर्जा, संकुल समन्वयक रानो सरोज यदु, डीआरजी मन्नूलाल साहू, सूरज कुंजाम, डोगेन्द्र कुंजाम, धनंजय मंडल, तीर्थकुमार साहू, श्रीराम साहू, कुंभलाल वर्मा, अजय सिंह ठाकुर, रामकुमार पाल आदि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news