बेमेतरा

स्कूल में विभूतियों की तस्वीरें धूल खाती मिलीं, आंदोलन की धमकी
25-Jun-2024 3:07 PM
स्कूल में विभूतियों की तस्वीरें धूल खाती मिलीं, आंदोलन की धमकी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 25 जून।  कुछ दिनों पूर्व शहर में आए आंधी तूफान से बहुत से पेड़, बिजली खंभे के साथ-साथ शहर में स्थित एक मात्र कन्या हायर सेकंडरी विद्यालय का टीन शेड भी क्षतिग्रस्त हो गया। जिम्मदारों ने वहां रखे अन्य सामान तो हटा लिए पर शिक्षा की देवी मां सरस्वती, भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सर्वपल्ली राधाकृष्णन, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जैसे महापुरुषों की फोटो 15 दिन से जमीन में धूल मिट्टी खाते पड़ी है।

महज 10 मीटर की दूरी पर जिला शिक्षा अधिकारी का कार्यालय है पर इन्होंने भी इसे सम्मान पूर्वक रखना अपनी जिम्मेदारी नहीं समझी। इस लापरवाही की घोर निन्दा करते है और जिम्मेदार लोगों पर कारवाई की मांग करते हुए स्कूल की बदहाल व्यवस्था, शिक्षक की कमी जैसी समस्या को लेकर 27 जून को जिला शिक्षा कार्यालय का शहर कांग्रेस, युवक कांग्रेस एनएसयू आई द्वारा घेराव किया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान सुमन गोस्वामी अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, शकुंतला मंगत साहू अध्यक्ष नगर पालिका, लूकेश वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, पार्षद रश्मि मिश्रा, रेहाना रवानी, रानी सेन, राजू साहू, जया साहू, कुमार वर्मा पूर्व पार्षद, सुरेन्द्र वर्मा उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news