बेमेतरा

नव प्रवेशी बच्चों का गुलाल व तिलक लगाकर किया स्वागत
27-Jun-2024 11:14 PM
नव प्रवेशी बच्चों का गुलाल व तिलक लगाकर किया स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 27 जून। बुधवार को नए सत्र के प्रथम दिन संकुल शासकीय प्राथमिक शाला अतरगढ़ी में शाला प्रवेश उत्सव बड़े हर्ष के साथ मनाया गया। जिसमेें सरपंच मनिहार साहू उपसरपंच दिलेश्वर, सचिव देवराज साहू, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राकेश गायकवाड़, सभी शिक्षक, सभी बच्चे और रसोईयां उपस्थित हुए।

सर्वप्रथम प्रधान पाठक गिरधर लाल साहू द्वारा मां सरस्वती का पूजन किया गया। तत्पश्चात कक्षा पांचवी के छात्रा होमीन एवं पूर्वी द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया। सरपंच द्वारा नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक और गणवेश वितरण किया गया। नवप्रवेशी बच्चों को गुलाल लगा कर प्रधान पाठक गिरधर लाल साहू द्वारा मिठाई खिलाकर बच्चों का स्वागत किया गया। तथा सभी बच्चों को मिठाई वितरण किया गया।

संकुल समन्वयक स्मिता साहू द्वारा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और शिक्षा मंत्री के संदेश का वाचन किया गया। संकुल समन्वयक स्मिता साहू ने कहा की सभी बच्चे अपने किताबों का रखरखाव अच्छी तरह करें और सभी बच्चे नियमित रूप से शाला आए। शिक्षा पर सभी का सामान अधिकार है। किसी को भी शिक्षा से वंचित नहीं किया जा सकता। इसलिए 6 से 14 वर्ष के बच्चों को नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक और गणवेश वितरण किया जाता है। बच्चों के द्वारा गीत, कविता भी प्रस्तुत किया गया।

पोषण एवं आहार योजना के अंतर्गत चलाये जाने वाले न्योता भोज में माध्यन्ह भोजन समूह के संचालक ललित साहू द्वारा खीर और पूड़ी दिया गया। प्रवेश उत्सव में संस्था के शिक्षक तरुण साहू और जयलाल साहू भी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news