बेमेतरा

जनहित में जर्जर पानी टंकी को गिराने की मांग
26-Jun-2024 2:59 PM
जनहित में जर्जर पानी टंकी को गिराने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 26 जून।  नगर के परशुराम चौक में स्थित जर्जर हो चुकी पानी टंकी को जनहित में डिस्मेंटल किए जाने की मांग उठने लगी है। पुराने जर्जर हो चुके पानी टंकी के कभी भी गिरने की आशंका है। आसपास के लोगों ने बताया कि पानी टंकी का हिस्सा टूट कर गिर रहा है जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

बताना होगा कि रेस्ट हाउस के पास पुराने पानी टंकी का उपयोग इन दिनों अब जल भंडारन के लिए नहीं हो रहा है। टंकी के उपर से सीमेंट टूटने से भगवान परशुराम जी की प्रतिमा खंडित होने का अंदेशा है जिसे देखते हुए टंकी को गिराए जाने का सर्व ब्राह्मण समाज के उप प्रांताध्यक्ष- लेखमणी पाण्डेय, जिलाध्यक्ष जितेन्द्र शुक्ला ने जिला प्रशासन से मांग की है।

बताना होगा कि 70 के दशक में बने पानी टंकी के पास एक चिकित्सालय है तथा आसपास रहवासियों के लिए खतरा हो गया है। कभी भी पानी टंकी का हिस्सा उपर जो सड़ गया है गिरते रहता है। इससे लोग भयभीत रहते हैं। इसे तत्काल गिरने का निर्णय लिया जाना जरूरी है। जिला प्रशासन द्वारा इस दिशा में पहल करते हुए जनहित में निर्णय लेकर नगर पालिका बेमेतरा को डिस्मेंटल करने का आदेश दिया जाना चाहिए। पानी टंकी के अचानक गिरने से धन-जन का नुकसान होने से बचा जा सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news