बेमेतरा

176 महिलाओं को नहीं मिल रहा महतारी वंदन का लाभ
29-Jun-2024 2:48 PM
176 महिलाओं को नहीं मिल रहा महतारी वंदन का लाभ

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 29 जून। वार्ड 6 के 150 से अधिक महिलाओं को महतारी वंदन योजना से वंचित होना पड़ रहा है। लापरवाही का नतीजा भुगत रही महिलाओं ने शुक्रवार को पार्षद नीतू कोठारी व छाया पार्षद लक्ष्मण यादव के साथ कलेक्टोरेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है। मोहभट्टा वार्ड क्रमांक 6 के वार्डवासियों ने कहा कि शासन की महत्वाकांक्षी योजना महतारी वंदन का लाभ लेने के लिए योजना का फार्म आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, राशनकार्ड, बैंक खाता, परिचय पत्र, विवाह प्रमाण पत्र आदि संलग्न कर निर्धारित 20 फरवरी 24 के पूर्व नगर आंगनबाड़ी केंद्र जमा करने के बाद भी हितग्राही सूची में 176 महिलाओं का नाम नहीं आया।

इस बारे में जब आंगनबाड़ी से जानकारी ली गई तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा बताया गया कि सभी फार्म नगर पालिका के कर्मचारी लेकर गए लेकिन जमा नहीं किया।

 चार माह बित जाने के बाद भी आज तक महिलाओं को योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। ज्ञापन सौंपने वालों में पार्षद नीतू कोठारी, वार्ड 6 के छाया पार्षद लक्ष्मण यादव, वार्डवासियों में समेत शिव पाटिल, किशोर साहू, रमेन्द्र निषाद, प्रहलाद पाटिल, दीपक देवांगन, राजकुमार निषाद, कृष्णा देवांगन एवं रूखमणी साहू, पुन्नी बाई साहू आदि महिलाएं उपस्थित रही।

 पार्षद जिमेदारी से भाग

 रहे - शिव साहू

मोहभ_ा के पूर्व पार्षद शिव साहू ने बताया कि वार्डवासियों द्वारा महतारी वंदन के आवेदन शिविर में बुलाने पर कांग्रेस पार्षद द्वारा यह कहा जाता रहा कि मेरी कोई जवाबदारी नहीं है। इसी तरह वार्ड की प्रत्येक समस्याओं को अवगत कराने पर हमेशा जिमेदारी से पल्ला झाड़ते नजर आते हैं।

लापरवाही का खामियाजा जनता भुगत रही - लक्ष्मण यादव 

छाया पार्षद लक्ष्मण यादव ने बताया कि जनप्रतिनिधि व विभागों की लापरवाही का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। यदि वार्ड के जनप्रतिनिधि ने सक्रियता से महतारी वंदन के आवेदन शिविर में उपस्थित होते तो जनता के साथ खिलवाड़ नहीं होता।

वार्डवासियों ने कहा, पार्षद की निष्क्रियता

वार्ड की महिलाओं ने बताया कि पार्षद को शिविर में कई बार बुलाया गया वे नहीं आए। साथ ही महतारी वंदन की किश्त नहीं आने की जानकारी दी गई तब भी उन्होंने ध्यान नहीं दिया जिसके कारण हमें महतारी वंदन की किश्तों से वंचित होना पड़ रहा है।

 प्रत्येक माह 1 लाख 76 हजार का नुकसान

महिलाओं ने बताया कि योजना के तहत पात्र होने के बाद उनहे लाभ नहीं मिल रहा है। वार्ड के 176 महिलाओं को प्रत्येक माह 1 लाख 76 हजार का नुकसान हो रहा है। अब तक लाखों का नुकसान हो चुका है। आवेदकों ने मामले की जांच कराने की मांग कलेक्टर से किया है।

फार्म को ऑनलाइन नहीं किया गया- नीतू

 नगर पालिका की पार्षद नीतू कोठारी ने बताया कि वार्डवासियों ने महतारी योजना का लाभ नहीं मिलना बताया तो सभी महिलाओं के आधार को वेबसाईट से भुगतान की स्थिति चेक करने पर फार्म अप्राप्त होना बताया। कोठारी ने आगे ये भी कहा कि मामला गंभीर है इस मामले की जांच कर लापरवाही करने वाले अधिकारी-कर्मचारी पर उचित कार्रवाई करते हुये सभी महिलाओं को महतारी योजना का लाभ देना सुनिश्चित करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news