बेमेतरा

बदहाल शिक्षा व्यवस्था पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध
28-Jun-2024 2:34 PM
बदहाल शिक्षा व्यवस्था पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 28 जून। शहर कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, युवक कांग्रेस तथा एनएसयूआई ने शिक्षा की बदहाल व्यवस्था, शिक्षकों की कमी को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव किया। इससे पहले पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा के कार्यालय में कांग्रेस कार्यकत्र्ता जमा हुए। यहां पूर्व विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कि 6 महीने की इस भाजपा सरकार में प्रशासन पर पकड़ ढीली हो गई है। चाहे शिक्षा हो स्वास्थ्य हो, खाद बीज की कमी, कानून व्यवस्था, बिजली की समस्या हो सरकार हर क्षेत्र में विफल हो गई है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में हम भाजपा सरकार के खिलाफ बड़ा जन आंदोलन करेंगे। सरकार की नाकामियों को उजागर करेंगे।

जिले में शिक्षा व्यवस्था बदहाल, बच्चों की पढ़ाई हो रही प्रभवित

सुमन गोस्वामी अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी ने कहा कि आत्मानंद हिंदी उत्कृष्ट विद्यालय और सीनियर बेसिक स्कूल का शेड क्षतिग्रस्त हुए 20 दिन से ऊपर हो गया पर उसकी मरम्मत नहीं की गई। जिसके कारण छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। जिले में शिक्षकों की कमी है। इन अव्यवस्थाओं के खिलाफ आंदोलन किया गया। जिम्मेदार लोगों पर कारवाई की मांग करते हुए राज्यपाल के नाम से ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शन में लूकेश वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, शकुंतला मंगत साहू, ललित विश्वकर्मा, राजू, टीआर जर्नादन, अखिलेश नामदेव, राम ठाकुर, रेहाना रवानी, रानी सेन, प्रांजल तिवारी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल हुए।

रैली निकालकर कांग्रेसी पहुंचे डीईओ ऑफिस

इसके बाद शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबारी करते हुए रैली के शक्ल में घेराव करने निकले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बैरिकेट्स लगाकर रोकने का प्रयास किए, पर कांग्रेस कार्यकर्ता बैरीकेट्स को लांघकर जिला शिक्षा कार्यालय का घेराव किया। जहां महापुरुषों के अपमान को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी तथा संस्था प्रमुख के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news