बेमेतरा

5000 वर्ष प्राचीन गायत्री मंदिर के दर्शन के लिए चढ़ी घाटी
29-Jun-2024 2:25 PM
5000 वर्ष प्राचीन गायत्री मंदिर के दर्शन के लिए चढ़ी घाटी

नेशनल हिमालयन एडवेंचर्स कैंप में शामिल हुए स्काउट-गाइड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 29 जून। स्काउट गाइड के एडवेंचर पश्चात कुशल दिल्ली वापसी पर केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने बच्चों को फोन कर चर्चा किया।

उक्त एडवेंचर में बच्चों ने प्रथम दिवस शाम 3 बजे पारसा वाटर फॉल्स 10 किमी पहाड़ पर चढक़र ट्रैकिंग किए। द्वितीय दिवस एक्टीविटी में व्यास नदी पर जिपलाइन, वेल्ली क्रॉसिंग, स्ट्रिम क्रॉसिंग का अभ्यास कर सफलता हासिल किए। दिवस के द्वितीय सत्र में पांडव द्वारा स्थापित 5000 वर्ष प्राचीन गायत्री मंदिर दर्शन के लिए घाटी चढक़र ट्रैकिंग किए। तृतीय दिवस को प्रात: प्राचीन हिडीम्बा मंदिर और वीर घटोत्कच मंदिर का दर्शन और माल रोड में ट्रेकिंग किए। चतुर्थ दिवस रोहतांग चोटी में बर्फ पर चलना, ट्रेकिंग करना, आइस स्लीपिंग,बर्फ का जमना,पिघलना का अनुभव किए। साथ में वापसी के समय भारत का 9 किमी लंबा अटल टनल का क्रासिंग कर अवलोकन किए।

पांचवें और अंतिम दिवस सुबह आर्चरी, रायफल सूटिंग का अभ्यास करवाया गया। इस गतिविधि में सहभागिता कराने के लिए जिले के रोवर तिरेन्द्र साहू, ब्रिजेश साहू, लक्की, कोमल साहू, शुभम साहू तथा रेंजर चित्राश्री, अंजली दुबे, कीर्ति साहू, निधि साहू ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स को धन्यवाद ज्ञापित किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news