बेमेतरा

कोटवार की पत्नी-बेटे पर जानलेवा हमला, घर को लगाई आग, 2 गिरफ्तार
28-Jun-2024 3:05 PM
कोटवार की पत्नी-बेटे पर जानलेवा हमला, घर को लगाई आग, 2 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 28 जून। ग्राम रमपुरा में बुधवार की रात कोटवार के घर को आग के हवाले कर कोटवार की पत्नी पर जानलेवा हमला कर पुत्र पर प्रहार करने वाले दो लोगों को संबलपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल दाखिल करा दिया है।

घटना के संबंध में दर्ज एफआईआर के अनुसार ग्राम रमपुरा निवासी शत्रुहन दास मानिकपुरी कोटवार 27 जून को ग्राम पंचायत में आयोजित ग्राम सभा के लिए गांव में मुनादी करने निकला था। इस बीच पुरानी रंजिश को लेकर उमेंद्र वर्मा द्वारा गाली गलौज किया गया। इसके बाद वह गांव में मुनादी करने चला गया। रात आठ बजे आया तो घर जल रहा था उसकी पत्नी गौतम बाई, पुत्र लक्ष्मी दास अलग कमरे में घायल पड़े थे। पत्नी गौतम बाई ने बताया कि उमेंद्र वर्मा एवं दिलहरण वर्मा अश्लील गाली-गलौज करते हुए घर में जबरन घुसे व तुहारे पति से हमारा झगड़ा हो गया है कहते हुए उमेंद्र वर्मा द्वारा डंडे से गौतम बाई एवं लक्ष्मी दास पर वार किया गया।

दिलहरण वर्मा द्वारा धक्का-मुक्की किया गया और घर के बाड़ी में रखे पैरा से घर के परछी एवं गौशाला में आग लगा दिया। इससे गौशाला में रखे टीवीएस एक्सल मोपेड के साथ-साथ अनाज एवं कपड़े जलकर राख हो गए। शत्रुहन दास ने एफ आईआर में पत्नी गौतम बाई के सिर एवं दोनों हाथ में गंभीर चोट व पुत्र के सिर में चोट लगने का उल्लेख किया है। इसके आधार पर संबलपुर पुलिस ने धारा 307, 452, 294, 506 ,323, 436, एवं 34 के तहत अपराध दर्ज कर दोनों आरोपी उमेंद्र वर्मा एवं दिलहरण वर्मा को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जहां से न्यायालय में जेल दाखिल करा दिया। घटना की सूचना मिलते ही संबलपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच। घायलों को इलाज के लिए रवाना कर दोनो आरोपियों को तलाश कर स्थिति को नियंत्रित किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news