बेमेतरा

जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी समस्याएं
26-Jun-2024 7:48 PM
जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी समस्याएं

बेमेतरा, 26 जून। प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाले कलेक्टोरेट जनदर्शन में जिले के दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले 44 आवेदकों ने अपनी समस्याओं, मांगों और शिकायतों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये।

जन चौपाल में कलेक्टर ने लोगों की समस्याओं को गौर से सुना और संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर और समक्ष बुलाकर संबंधित आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। कुछ आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किए गए। ग्राम मजगांव निवासी मिलाप दास ने अपनी निजी जमीन को दूसरे व्यक्ति द्वारा रजिस्ट्री कराकर बेचने की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

तहसील बेमेतरा ग्राम मरजादपुर के समस्त ग्रामवासी ने गांव के गली रोड को सीमेंट्रीकरण व ग्राम भुरकी निवासी चंद्रिका प्रसाद घृतलहरे ने विगत वर्षों से लगातार नहर पार पूरी तरह सफाई नहीं होने के साथ ही सीमेंट्रीकरण कराने की मांग की। तहसील थानखहरिया ग्राम हरदास निवासी टेकराम साहू ने पीएम जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत घर में नल कनेक्शन लगाने के संबंध में आवेदन दिया। तहसील नवागढ़ ग्राम अंधियारखोर त्रिलोक कुमार ध्रुव ने ग्राम पडक़ीडीह के लगानी जमीन के सामने कब्जा कर रास्ता बंद करने के संबंध में आवेदन दिया।

इसी तरह मुआवजा राशि दिलाये जाने के संबंध में तहसील दाढ़ी ग्राम दमईडीह नजरू, तहसील नांदघाट ग्राम बुंदेला निवासी टेकेन्द्र कुमार ने आर बी.सी. 6-4 के तहत राशि भुगतान के संबंध में, अतिगिमण हटाने, नामांतरण करने, आर्थिक सहायता प्रदान करने आदि के संबंध में आवेदन प्राप्त हुए।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news