बेमेतरा

किसानों के साथ 40 लाख की धोखाधड़ी मृतक को भी दिया 2.50 लाख का लोन
27-Jun-2024 2:51 PM
किसानों के साथ 40 लाख की धोखाधड़ी  मृतक को भी दिया 2.50 लाख का लोन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 27 जून। जिला सहकारी बैक के दाढ़ी ब्रांच से संबंधित सेवा सहकारी समिति उमरिया में मिलीभगत कर लाखों रुपए का फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है। ग्राम बेरा व अन्य गांव के किसानों के नाम पर जारी किए लोन के मामले में जांच के लिए टीम का गठन किया गया है।

लोन के फर्जीवाड़ा के मामले में चार लोगों पर कार्रवाई की गाज गिर चुकी है। मामले की जांच की परतें खुलने के बाद 2021 में मृत हो चुके व्यक्ति के नाम पर लोन जारी किया है। वसूली नोटिस मिलने के बाद कर्जदार किसानों के परिवार वालों को मामले का पता चला। जिला नोडल अधिकारी आरके वारे ने बताया कि मामले की जांच के लिए 6 सदस्यीय टीम का गठन कर जांच कराई जा रही है।

ग्राम बेरा के मृत व्यक्ति के नाम पर 2 लाख से अधिक का लोन जारी हुआ है। पूरा मामला उमरिया सेवा सहकारी समिति का है, जहां पर ग्राम बेरा के किसानों के नाम पर समिति के अधिकारियों व बैंक के अधिकारियों ने मिलीभगत करते हुए फर्जी हस्ताक्षर का सहारा लेकर दर्जनों किसानों के नाम पर लगभग 40 लाख रुपए से अधिक का फर्जीवाड़ा किया गया है।

फेकू ने धान बेचा तो पौने दो लाख खाते से कट गए

एक अन्य किसान फेकूराम साहू का खाता इंडियन ओवरसीज बैंक में है, जिसमें ढाई लाख रुपए की केसीसी उसके द्वारा ली गई है। जब फेकू धान बेचने के बाद राशि आने का इतंजार कर रहा था तभी उसके खाते में आने वाली रकम 175513 रुपए को कर्ज के रूप में काट दिया गया। धान बेचने के बाद उसे एक आना भी नहीं मिला। वसूली होने के बाद उसे लोन के बारे में पता चला। इसी तरह रमेश वर्मा के नाम से 156000 व डोमन वर्मा के नाम से भी एक लाख 50 हजार रुपए धान बेचने के बाद केसीसी की राशि उनके खाते से काटी गई। उन्हें तब पता चला कि उनके नाम से बैंक से कर्ज ली गई है जबकि वास्तव में उन्होंने कर्ज नहीं लिया था। किसानों को सहायक समिति प्रबंधक लाल चंद्राकार ने राशि लौटाने का वादा करते हुए चेक दिया, जिसके चलते कई किसान खुलकर सामने नहीं आ रहे हैं।

सुखदेव की मौत अप्रैल 2021 में

ग्राम बेरा निवासी किसान सुखेदव वर्मा की मौत 24 अप्रैल 2021 को हो चुकी है, जिसकी मौत के बाद बैंक से सभी तरह की कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद 82-82 हजार की तीन किश्त में कुल 2 लाख 46 हजार का लोन जारी हुआ है। अब किसान के नाम पर वसूली की प्रक्रिया प्रारंभ की गई, तब जाकर परिजनों को गफलत होने की जानकारी हुई।

जिला पंचायत की बैठक में मामला उठाया गया, कार्रवाई होगी

फर्जीवाड़ा के इस मामले में सहकारी संस्थाएं के उपायुक्त बसंत कुमार ने बताया कि केसीसी की राशि में गोलमाल का मामला जिला पंचायत की सामान्य सभा में भी उठाया गया था, जिसे लेकर उन्होंने जांच के लिए नोडल अधिकारी को पत्र लिखा गया है। जांच में दोषी पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई किए जाने की बात कही गई।

दो निलंबित, दो बर्खास्त, अभी और परतें खुलना बाकी

जिला स्तर की टीम द्वारा उमरिया समिति व दाढ़ी ब्रांच की रूटीन जांच के दौरान भारी भरकम फर्जीवाड़ा होने का मामला सामने आया था। इस तरह के कई मामले और सामने आने की संभावना है। अब तक हुई कार्रवाई में सेवा सहकारी समिति उमरिया के सहायक प्रबंधक लालाराम चंद्राकर, दाढ़ी ब्रांच मैनेजर राजूलाल देवांगन, बैंक के दौ दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी उमाशंकर तिवारी व ललित दिवाकर को बर्खास्त कर दिया है।

जांच के लिए टीम का किया गठन

जिला नोडल अधिकारी आरके वारे ने बताया कि मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया गया है। जांच जारी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तय होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news