बेमेतरा

मीठे पानी को लेकर भाजपा कर रही राजनीति, निराकरण की जगह नपा पर दोष मढ़ रहे-कांग्रेस
26-Jun-2024 3:02 PM
मीठे पानी को लेकर भाजपा कर  रही राजनीति, निराकरण की जगह  नपा पर दोष मढ़ रहे-कांग्रेस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 26 जून। मीठे पानी की आपूर्ति को लेकर कांग्रेसियों ने भाजपा पर राजनीति करने का लगाया आरोप। इस संबंध में बेमेतरा विधायक व कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है।

पालिका अध्यक्ष शकुंतला मंगत साहू ने विगत दिनों बेमेतरा जिला भाजपा द्वारा नगर पालिका घेराव की घोर निंदा करते हुए कहा है कि बेमेतरा की जनता को भरमाने का कार्य कर रही है। भाजपा जबकि उन्हें बहुत अच्छी तरीके से मालूम है कि जल आवर्धन पेयजल योजना का शुभारंभ भाजपा के कार्यकाल में ही हुआ था और 16 करोड़ रुपए की बंदर बाट किस तरह की गई थी। पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने अपनी ओर से बेहतर प्रयास किया कि बेमेतरा के सभी वार्डों में जल आवर्धन योजना अंतर्गत मीठे जल का वितरण हो सके किंतु पीएचई विभाग की लापरवाही एवं भर्राशाही के चलते वह कार्य पूर्ण ना हो सका। आज जब भाजपा सत्ता सरकार में है तो इस योजना को पीएचई विभाग से पूरा करने के बजाए नगर पालिका के ऊपर दोष मढऩा भाजपाइयों का चरित्र दिखता है।

भाजपा मीठे पानी की आपूर्ति के लिए नगर पालिका की करे मदद

सत्ता सरकार से यह मांग करें कि पीएचई विभाग जल्द से जल्द बेमेतरा शहर के सभी वार्डों में मीठे जलप्रदाय के लिए पाइप लाइन का विस्तार सभी वार्डों में करें कांग्रेस को बदनाम करने से समस्या का समाधान नहीं होगा। अगर भाजपा चाहती की समस्या का समाधान हो तो अपनी सत्ता सरकार से नगर पालिका बेमेतरा को मदद करती।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news