बेमेतरा

रामलला दर्शन के लिए 60 श्रद्धालु रवाना
27-Jun-2024 2:33 PM
रामलला दर्शन के लिए 60 श्रद्धालु रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 27 जून। राज्य शासन की नि:शुल्क अधोध्या धाम में भगवान राम के दर्शन की योजना शुरु की गई है। इसके तहत कलेक्टर रणबीर शर्मा के मार्गदर्शन में जिले से 60 श्रद्धालुओं का चयन किया गया। बुधवार को सभी तीर्थयात्रियों का दल कलेक्टोरेट परिसर से रामलला दर्शन के लिए अयोध्या धाम के लिए रवाना हुआ।

चयनित तीर्थयात्रियों को बेमेतरा से दुर्ग बस से रवाना किया गया। कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। दुर्ग से वे ट्रेन से अयोध्याधाम रवाना होंगे। 29 जून को उनकी वापसी होगी।

ज्ञात हो कि रामलला दर्शन योजना के तहत श्रद्धालुओं को पूरा पैकेज मिलेगा, जिसमें छत्तीसगढ़ से अयोध्या जाने, वहां रहने की व्यवस्था, मंदिर दर्शन, नाश्ते और खाने की भी व्यवस्था रहेगी। इस ट्रेन में टूर एक्सपर्ट, सुरक्षा कर्मी और चिकित्सकों का दल भी मौजूद रहेगा। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ टेकचंद अग्रवाल, एडीएम अनिल वाजपेयी, एसडीएम घनश्याम तंवर, सीएमओ भूपेंद्र उपाध्याय आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news