राजपथ - जनपथ

राजपथ-जनपथ : भूपेश की इस सीट पर चर्चा
25-Jan-2024 3:46 PM
 राजपथ-जनपथ : भूपेश की इस सीट पर चर्चा

भूपेश की इस सीट पर चर्चा

हल्ला है कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल राजनांदगांव लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। भूपेश के करीबी गिरीश देवांगन ने राजनांदगांव की सभी सीटों के विधानसभा चुनाव के आंकड़े लिए हैं। इसके बाद से स्थानीय कांग्रेस नेता, भूपेश के लोकसभा चुनाव लडऩे की अटकलें लगा रहे हैं।

देवांगन राजनांदगांव विधानसभा सीट से बुरी हार के बाद भी संपर्क में हैं, और कुछ कार्यक्रमों में गए हैं। इसके बाद से भूपेश के चुनाव लडऩे को लेकर चर्चा शुरू हुई। गौर करने लायक बात यह है कि कांग्रेस हाईकमान ने विधानसभा चुनाव हार चुके मंत्रियों को चुनाव मैदान में उतारने पर सहमति दे दी है। भूपेश, और अन्य प्रमुख नेताओं के चुनाव मैदान में उतरेंगे या नहीं, यह तो आने वाले दिनों में पता चलेगा।

हटा अंगद का पाँव

माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव डॉ. वीके गोयल को हटा दिया है। उनके पास ओपन स्कूल का भी प्रभार था। अभी सिर्फ माध्यमिक शिक्षा मंडल के दायित्व से मुक्त किया गया है, जो कि वो पिछले 7 साल से संभाल रहे थे।

माध्यमिक शिक्षा मंडल सचिव के पद पर आईएएस पुष्पा साहू की पदस्थापना की गई है। डॉ. गोयल प्रोफेसर के पद पर रहे हैं, और प्रतिनियुक्ति खत्म होने के बाद भी पद पर बने हुए थे। चर्चा है कि डॉ. गोयल के खिलाफ शिक्षक संघ ने शिकायत भी की थी, और उन्हें वापस उच्च शिक्षा विभाग में भेजने के लिए सरकार से आग्रह किया था।

शिक्षकों की नाराजगी इस बात को लेकर थी कि सरकार बदलते ही डॉ. गोयल ने मंडल परिसर से संघ के दफ्तर को हटाने के लिए नोटिस जारी कर दिया था। इस बात को लेकर शिक्षकों में काफी नाराजगी थी।

अमित कुमार का तजुर्बा

आईपीएस के 98 बैच के अफसर अमित कुमार को सरकार ने एडीजी (इंटेलिजेंस) की जिम्मेदारी दी है। अमित की साख, और अनुभव को देखते हुए महत्वपूर्ण दायित्व मिलने की उम्मीद जताई जा रही थी।

अमित प्रदेश के अकेले अफसर हैं, जिन्होंने सीबीआई जैसी संस्था में 12 साल गुजारे हैं। वहां भी उन्होंने बेहतर कार्यशैली का परिचय दिया था। वो चर्चित कोल घोटाले की जांच से भी जुड़े थे। अमित सीबीआई के 6 डायरेक्टरों के साथ काम कर चुके हैं। सीबीआई में ज्वाइंट डायरेक्टर रहते पॉलिसी जैसा अहम काम देख चुके हैं, वो सीधे सीबीआई डायरेक्टर को रिपोर्ट करते रहे हैं। छत्तीसगढ़ में काम करते हुए रायपुर, दुर्ग समेत 4 जिलों के एसपी रह चुके हैं। ([email protected])

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news