बेमेतरा

टीबी मरीजों को गोद लेकर दिया जा रहा नि:शुल्क आहार
19-Apr-2023 3:40 PM
टीबी मरीजों को गोद लेकर दिया जा रहा नि:शुल्क आहार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 19 अप्रैल।
निजी संस्था द्वारा टीबी मरीजों का सहयोग किया जा रहा हैं। आगामी छह माह के लिए 10 नए मरीजों का फिर से सहयोग करने की बात कही गई । इस अवसर पर स्वास्थ विभाग के डाक्टर व अधिकारी मौजूद थे । जिले में टीबी मरीजों को गोद लेकर संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित कर खाद्य पोषण आहार नि:शुल्क वितरण किया जा रहा हैं।

जिले में टीबी मुक्त अभियान के लिए लगातार साजा ब्लॉक में प्रयास किया जा रहा हैं तथा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मरीजों को सहयोग किया जा रहा हैं। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अश्वनी कुमार वर्मा ने बताया कि साजा ब्लॉक में टीबी बीमारी को वर्ष 2025 तक मुक्त करने के लिए अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से लोगों में जन- जागरूकता एवं मरीजों को समय-समय मे पोषण आहार लेने एवं समय-समय पर जांच व दवाई खाने की सलाह दी गई। उपचारात मरीजों को सहयोग किया जा रहा हैं। मरीजों को पोषण आहार एवं समय पर टीबी का दवाई खाने का सलाह दिया जा रहा हैं। विकासखंड में लगातार अभियान चलाया जा रहा हैं।

थान खम्हरिया में निजी संस्था द्वारा टीबी के मरीजों को गोद लेकर कर छह माह तक खाद्य पोषण आहार वितरण किया जा रहा हैं। कार्यक्रम में संस्था के संचालक रुद्रेश अग्रवाल, डॉ. कल्पना अग्रवाल, शुभम अग्रवाल ने आगामी माह में और दस नए टीबी के मरीज को गोद लेने की सहमति दिया गया एवं हर संभव सहयोग करने की बात कही।

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग थानखम्हरिया से डॉ.कल्पना अग्रवाल, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक साजा से पूरन आंनद की उपस्थिति में मरीजों के हाथ में पोषण समान का विरतण किया गया। मितानिन श्वेता मंडावी, नंदनी सिन्हा, रूखमणी कुम्भकार, रनर राजेश साहू, समस्त मितानिन एंव टीबी के मरीज उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news