विचार / लेख

नीरज की मां ने अरशद नदीम पर ऐसा क्या कहा कि पाकिस्तान में होने लगी तारीफ
09-Aug-2024 4:09 PM
नीरज की मां ने अरशद नदीम पर ऐसा क्या कहा कि पाकिस्तान में होने लगी तारीफ

पेरिस ओलंपिक के जैवलिन थ्रो मुक़ाबले में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने गोल्ड और भारत के नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता है।

इसी के साथ अरशद नदीम ने नया ओलंपिक रिकॉर्ड भी बना लिया है। अरशद ने 92.97 मीटर का थ्रो फेंका। जबकि नीरज चोपड़ा का बेस्ट थ्रो 89.45 मीटर रहा। यह ओलंपिक खेलों में नीरज चोपड़ा का दूसरा मेडल है। इससे पहले उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था।

मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने कहा, ‘किसी दिन किसी खिलाड़ी का दिन होता है। आज अरशद का दिन था। खिलाड़ी का शरीर उस दिन अलग ही होता है। हर चीज परफेक्ट होती है जैसे आज अरशद की थी। टोक्यो, बुडापेस्ट और एशियन गेम्स में अपना दिन था।’

नीरज चोपड़ा की मां सरोज देवी ने अरशद नदीम को लेकर कहा, ‘हम बहुत खुश हैं। हमारे लिए तो सिल्वर भी गोल्ड के ही बराबर है। गोल्ड जीतने वाला भी हमारा ही लडक़ा है। मेहनत करता है।’ सरोज देवी के इस बयान की चर्चा पाकिस्तान में हो रही है। सोशल मीडिया पर कई लोग इस अपनत्व की तारीफ कर रहे हैं।

पूर्व क्रिकेटर शोएब अख़्तर ने सोशल मीडिया पर लिखा-‘गोल्ड जिसका है, वो भी हमारा ही लडक़ा है। ये बात सिर्फ एक मां ही कह सकती है। कमाल है।’

पाकिस्तानी पत्रकार एहतिशाम उल हक ने नीरज चोपड़ा की मां का वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा कि कैसे उन्होंने अरशद की जीत के लिए खुशी जाहिर की।

एहतिशाम ने लिखा- ‘इस ख़ूबसूरत मैसेज के लिए धन्यवाद मां।’

अब्दुल्लाह जफर एक्स पर लिखते हैं, ‘कोई शक नहीं, वो एक चैंपियन की मां हैं।’

वसीम ने एक्स पर लिखा, ‘नीरज की मां, एक बहादुर महिला।’

पाकिस्तान का मीडिया क्या बोला

पाकिस्तान के जियो टीवी की वेबसाइट पर टॉप तीन खबरें अरशद नदीम पर हैं।

पहली खबर की हेडिंग है- ‘पाकिस्तान के जेवलिन थ्रो खिलाड़ी अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल जीता, 40 साल का इंतज़ार खत्म हुआ।’

इस ख़बर में नीरज चोपड़ा को लेकर लिखा है कि लगातार दूसरा ओलंपिक गोल्ड मेडल हासिल करने की उम्मीद लिए भारत के नीरज चोपड़ा ने 89.45 का थ्रो किया और सिल्वर मेडल जीता। दूसरी ख़बर की हेडिंग है-‘देश का गौरव: पाकिस्तान ने अरशद नदीम की जमकर तारीफ की।’

जियो टीवी की इस ख़बर में अरशद की मां के हवाले से लिखा है- ‘मैंने अपने बेटे की सफलता के लिए बहुत दुआएं की थीं। पूरे देश ने भी मेरे बेटे की सफलता के लिए दुआएं कीं।’

पाकिस्तानी वेबसाइट डॉन के होम पेज को ऐसे डिजाइन किया गया है कि उसे आप जैसे ही खोलते हैं तो रंग बिरंगे रिबन दिखते हैं। ये वैसे ही रिबन हैं जिन्हें किसी खुशी के मौके पर प्रदर्शित किया जाता है।

पाकिस्तान का इंतज़ार ख़त्म किया

डॉन की ख़बर की हेडिंग है- ‘जैवलिन स्टार अरशद नदीम ने ओलंपिक मेडल के लिए पाकिस्तान का 40 साल का इंतजार खत्म किया।’

इस ख़बर में नीरज और अरशद को लेकर लिखा है, ‘आज रात फाइनल में पाकिस्तान-भारत की प्रतिद्वंद्विता दिखी, जिसे नदीम और चोपड़ा ने वर्षों से जीवित रखा है। बीते साल ये जोड़ी 1-2 पर थी, जब वल्र्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में चोपड़ा ने गोल्ड और नदीम ने सिल्वर जीता था।’

पन्ने पर दिख रहीं लगभग सभी टॉप खबरें अरशद नदीम को लेकर हैं। डॉन ने एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें पाकिस्तानी लोग ढोल पर नाचते दिख रहे हैं।

पाकिस्तानी वेबसाइट द एक्सप्रेस ट्रिब्यून पर भी इस जीत के चर्चे हैं।

ख़बर का शीर्षक है- ‘अरशद नदीम को गोल्ड मिला, पाकिस्तान का 32 साल का सूखा समाप्त हुआ।’ यह पाकिस्तान को 40 साल में मिला पहला व्यक्तिगत गोल्ड मेडल और 32 साल बाद ओलंपिक में मिला पहला मेडल है।

पाकिस्तान 40 साल से कोई गोल्ड मेडल नहीं जीता। वहीं 1992 में बार्सिलोना ओलंपिक में पाकिस्तान की हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

पाकिस्तान के नेता क्या बोले?

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने लिखा, ‘शाबाश अरशद। इतिहास रच दिया। पाकिस्तान के पहले पुरुष जैवलिन चैंपियन अरशद नदीम पेरिस ओलंपिक 2024 से गोल्ड मेडल घर ला रहे हैं! आपने पूरे देश को गर्व महसूस कराया है।’

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने लिखा, ‘पाकिस्तान के लिए गोल्ड जीतने पर अरशद नदीम को बधाई। ऐसा पहली बार है जब किसी पाकिस्तानी ने व्यक्तिगत रूप से एथलेटिक्स के लिए ओलंपिक में गोल्ड जीता हो।’

बिलावल भुट्टो जऱदारी ने एक्स पर लिखा, ‘92.97 मीटर से जेवलिन थ्रो में ओलंपिक रिकॉर्ड तोडऩे पर अरशद नदीम को बधाई। पाकिस्तान के लिए गोल्ड मेडल।  हम सभी को आपने गर्व महसूस कराया है।’

पीएलएल-एन पार्टी के एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट को रीट्वीट कर लिखा गया है- ‘दोनों ही बार पीएमएल-एन की सरकार थी।’

रीट्वीट पोस्ट में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और अरशद नदीम की तस्वीर हैं।

इमरान खान की कप्तानी में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने वल्र्डकप जीता था।

आम लोग क्या बोले

फखर जमान नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया, ‘ओलंपिक में गोल्ड जीतने के लिए अरशद नदीम को बधाई। पाकिस्तान आपकी उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहा है।’

पाकिस्तान क्रिकेट के आधिकारिक हैंडल से लिखा गया, ‘पेरिस में इतिहास रचा गया। अरशद नदीम ने 92.97 मीटर थ्रो के साथ 1984 के बाद पाकिस्तान को उसका पहला गोल्ड मेडल दिलाया।’

मलाला यूसुफज़ई एक्स पर लिखती हैं, ‘बधाई हो अरशद नदीम। आपने इतिहास रच दिया। आप पाकिस्तान के युवाओं को अपने सपनों पर भरोसा करने के लिए प्रेरित करने वाले चैंपियन रहेंगे। ’

फ्रांस में पाकिस्तानी दूतावास के एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया गया, ‘कितना गौरवपूर्ण क्षण था। अरशद आपने हम सभी को गर्व महसूस कराया है। बधाई हो।’

कराची के पत्रकार फैजान लखानी एक्स पर पोस्ट करते हैं, ‘मैंने कभी कल्पना नहीं की थी कि अपने जीवन में ऐसा दिन देखूंगा। ये सपने जैसा है कि पाकिस्तान ने ओलंपिक में गोल्ड जीता है। वो भी रिकॉर्ड के साथ। अरशद नदीम को धन्यवाद। आपने युवा पीढ़ी को बता दिया है कि क्या संभव है। इतिहास रचने के लिए शुक्रिया अरशद नदीम।’

अरशद नदीम के बारे में अहम बातें

अरशद नदीम 2016 से अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, लेकिन साल 2019 तक वह सुर्खय़िों में नहीं आए थे।

साल 2016 में, भारत के गुवाहाटी में आयोजित हुए दक्षिण एशियाई खेलों में उन्होंने ब्रोंज मेडल जीता था। अगले साल बाकू में आयोजित हुए इस्लामिक खेलों में भी वह तीसरे स्थान पर रहे थे।

साल 2018 के एशियाई खेलों में उन्होंने ब्रोंज मेडल जीता था, लेकिन उसी साल गोल्ड कोस्ट में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों में वो आठवें स्थान पर रहे थे।

अरशद नदीम के कैरियर का टर्निंग पॉइंट साल 2019 में नेपाल में आयोजित दक्षिण एशियाई खेलों में आया, जहां उन्होंने 86.29 मीटर की दूरी पर भाला फेंककर न केवल उन खेलों में एक नया रिकॉर्ड बनाया, ऐसा करके वो टोक्यो ओलंपिक के लिए भी क्वालिफाई करने में सफल हो गए थे।

पाकिस्तान के एथलेटिक्स इतिहास में यह पहली बार था कि किसी एथलीट ने ओलंपिक के लिए सीधे क्वालीफाई किया। इससे पहले हाल के सालों में पाकिस्तान के एथलीटस वाइल्ड कार्ड एंट्री के माध्यम से ही ओलंपिक में शामिल होते रहे हैं।

ओलंपिक से पहले, अरशद नदीम ने ईरान में एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 86.38 मीटर के साथ अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड बेहतर किया था।

टोक्यो ओलंपिक में, वह 84.62 मीटर से आगे नहीं जा सके और उन्हें पांचवें स्थान पर ही संतोष करना पड़ा था। लेकिन वह यह संकेत दे चुके थे कि आने वाले मुकाबलों में वो अपने प्रतिद्वंद्वियों को चुनौती देने की स्थिति में होंगे।

पेरिस ओलंपिक में अरशद नदीम ने अपने संकेत को गोल्ड जीतकर हकीकत में बदल दिया है। (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news