विचार / लेख

इसराइल और ईरान के बीच सालों पुराना तनाव कैसे अलग-अलग इलाकों में फैल रहा है?
19-Aug-2024 11:13 PM
इसराइल और ईरान के बीच सालों पुराना तनाव कैसे अलग-अलग इलाकों में फैल रहा है?

-महमूद अल नग्गर
इसराइल और फलस्तीनी ग्रुप हमास के बीच युद्ध के कारण मध्य-पूर्व में तनाव बढ़ गया है।
अब इस संघर्ष में ईरान और इसके प्रॉक्सी देश भी शामिल हो गए हैं।
हालांकि ईरान ने इसराइल पर 7 अक्टूबर को हमास के हमले में अपनी संलिप्तता से साफ-साफ इंकार किया है लेकिन इसके साथ ही हमास के हमले के खिलाफ इसराइल के अभियान को समर्थन भी नहीं दिया है।
इसराइल ने हमास के हमले को इसराइल के लिए ‘डिवेसटेटिंग अर्थक्वैक’ यानी विनाशकारी भूकंप जैसा बताया है।
अभी तक ईरान इसराइल के साथ सीधे-सीधे किसी तरह के टकराव में शामिल नहीं रहा है। लेकिन इसराइल हमेशा से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से ईरान समर्थित समूहों के निशाने पर रहा है।
इन समूहों को जिसे ईरान ‘विरोध की धुरी’ (एक्सिस ऑफ रेसिस्टेंस) कहता रहा है उनमें लेबनान का हिज़बुल्लाह, यमन का हूती विद्रोही और ईराक़ के कई सशस्त्र समूह शामिल हैं।
इनमें से कई समूहों को अमेरिका, ब्रिटेन और कई देश आतंकी संगठन मानते हैं।
हिजबुल्लाह की भूमिका
गज़़ा की लड़ाई ने इसराइल और हिज़बुल्लाह के बीच तनाव को फिर से बढ़ा दिया है।
इसके बाद हिज़बुल्लाह ने ‘हमास के समर्थन में’ इसराइल के उत्तरी इलाकों को निशाना बनाना शुरू कर दिया।
अक्टूबर 8 को हमास के हमलों के कुछ घंटे बाद ही हिजबुल्लाह ने भी इसराइली इलाके शेबा फाम्र्स पर हमला कर दिया।
इसके बाद तुरंत ही हिजबुल्लाह ने हमास के 7 अक्टूबर के हमलों को समर्थन का ऐलान कर दिया।
शेबा फाम्र्स पर हमले के बदले में इसराइली सेना ने भी जवाबी कारवाई में हिज़बुल्लाह टेंट्स को निशाना बनाया।
लेबनान की सेना ने इसराइली सेना की इस जवाबी कार्रवाई में लेबनानी नागरिकों के घायल होने की बात कही।
हूती विद्रोहियों का प्रवेश
गाजा की लड़ाई के एक महीने के अंदर ही यमन के हूती विद्रोही भी इसराइल के खिलाफ इस लड़ाई में शामिल हो गए।
14 नवंबर को हूती नेता अब्दुल मलिक ने साफ-साफ ऐलान कर दिया कि हूती इसराइली कंपनियों के जहाज़ को निशान बनाएगा।
बाद में हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में विशेष रूप से बाब अल-मंडेब जलडमरूमध्य के पास इसराइल जाने वाले सभी जहाज़ों को निशाना बनाने का ऐलान कर दिया।
इन एलानों के बाद हुए हमलों का व्यापक प्रभाव विश्व व्यापार पर पड़ा। इसके कारण जहाजों को हजारों मील लंबे दूसरे रूट को अपनाना पड़ा।
2023 के दिसंबर में दो इसराइली जहाजों पर हमला करने का दावा हूती विद्रोहियों ने किया। हूती विद्रोहियों के अनुसार इन दो जहाज़ों ने उनकी नौसेना की चेतावनियों को इग्नोर किया था। इसके बाद एक जहाज जिसका मालिक एक इसराइली व्यापारी था उसे हूती विद्रोहियों ने अपने कब्ज़े में ले लिया था।
इस साल जनवरी में अदन की खाड़ी में एक ब्रिटिश तेल टैंकर पर हूती मिसाइल हमले के बाद अमेरिका ने यमन में हवाई हमला किया था।
हूती विद्रोहियों का दावा था कि अमेरिकी और ब्रिटिश एयरक्राफ्ट ने यमन के पश्चिमी प्रांत अल हुदैदाह में रास इस्सा तेल क्षेत्र को निशाना बनाया। जो कि इस क्षेत्र में समुद्री यातायात की सुरक्षा के लिए बनाए गए एक अंतरराष्ट्रीय गठबंधन का हिस्सा था।
लेबनान में इसराइली हमले की शुरुआत
इसराइल ने लेबनान पर हवाई हमले तेज कर दिए।
2 जनवरी 2024 को बेरूत के शिया बहुल दक्षिणी उपनगर दहियेह में हवाई हमला कर हमास के उप प्रमुख और वेस्ट बैंक में हमास के नेता सालेह अल-अरौरी को मार दिया।
इसराइल के अनुसार हमास और हिजबुल्लाह के बीच सालेह अल-अरौरी एक अहम लिंक था।
कुछ ही दिनों बाद, हिजबुल्ला ने इसराइल के उत्तर में मेरोन एयरबेस पर लगभग 40 रॉकेट दागे जिसे अरौरी की हत्या के जवाब में ‘प्रारंभिक प्रतिक्रिया’ कहा।
8 जनवरी को फिर एक इसराइली हवाई हमले में हिजबुल्लाह के रदवान फोर्स के डिप्टी कमांडर विसाम अल-ताविल मारे गए। विसाम अल-ताविल को मेरोन एयरबेस पर हमले की साजिश रचने का आरोपी माना जाता है।
इसराइल में मारे गए सैनिकों 
के स्पर्म कौन चाह रहा है?
जनवरी के अंत में, सीरियाई सीमा के समीप उत्तर-पूर्वी जॉर्डन में ‘टॉवर 22’ के रूप में जाने जाने वाले अमेरिकी सैन्य अड्डे पर ड्रोन हमले में तीन अमेरिकी सैनिक मारे गए थे और 34 अन्य घायल हो गए थे।
हालांकि जॉर्डन ने इस बात से साफ़ इनकार कर दिया की ये ड्रोन हमले जॉर्डन के इलाके में हुए थे। जॉर्डन के अनुसार ये हमले सीरिया की सीमा में हुए थे।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि सीरिया और इराक में सक्रिय ईरान समर्थित चरमपंथी आतंकवादी समूह इन हमलों में शामिल थे। बाइडन ने इन हमलों के लिए उन सभी जिम्मेदार समूहों को सबक सिखाने की क़सम भी खाई।
इस हमले की जि़म्मेदारी कताइब हिज़बुल्लाह और कुछ इराकी मिलिशिया ने ली। अमेरिका के अनुसार ये वही इराकी मिलिशिया हैं जो ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) के संरक्षण में काम करते हैं।
हालांकि इन मिलिशिया पर ईरान का कितना प्रभाव है इसके बारे में कुछ भी स्पष्ट तौर पर नहीं कहा जा सकता है।
ईरान ने भी इन हमलों के लिए जिम्मेदार समूहों का समर्थन करने से इनकार किया है।
ईरान का सीधा टकराव
एक तरफ जहां ईरान इसराइल के अस्तित्व को ही नकारता है वहीं इसराइल के साथ सीधे-सीधे टकराव से भी बचता रहा है।
अप्रैल के शुरुआत में इसराइल ने दमिश्क में ईरानी कॉनसुलेट पर हमला कर दिया जिसमें आईआरजीसी के कई अधिकारी भी थे। मृतकों में ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद रेजा जाहेदी भी थे।
उसी महीने के अंत में ईरान ने इसराइल पर अपने पहले सीधे हमले में ड्रोन और क्रूज़ मिसाइलों का इस्तेमाल किया। ईरान ने नेगेव में इसराइली एयर बेस को निशाने पर लेने का भी दावा किया था।
हालांकि इसराइली सेना ने कहा की अधिकतर मिसाइलों को इसराइली क्षेत्र में आने से पहले ही रोक लिया था। ईरानी एयर डिफेंस सिस्टम पर इसराइल का यह एक सीमित जवाबी हमला था। हालांकि इसराइल ने आधिकारिक तौर इस हमले की जि़म्मेदारी नहीं ली थी।
अलग-अलग इलाकों 
में बढ़त खतरा
इस साल जून के अंत से शुरुआती जुलाई तक हिजबुल्लाह और इसराइल के बीच तनाव बहुत तेजी से बढ़ गए।
हिजबुल्लाह ने हमले तेज कर दिए और इनके कई सदस्य भी मारे भी गए।
7 जुलाई को हिज़बुल्लाह ने मेरॉन एयर बेस सहित उत्तरी इसराइल में ज़ोरदार रॉकेट हमला किया।
उसी महीने के अंत में इसराइल के कब्जे वाले गोलन हाइट्स में फुटबॉल खेल रहे 12 बच्चे और कई युवा रॉकेट स्ट्राइक में मारे गए।
हालांकि हिजबुल्लाह ने जि़म्मेदारी लेने से मना कर दिया लेकिन इसराइल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के सात ठिकानों पर हवाई हमले के रूप में इसका जवाब दिया।
ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों से इसराइल का सीधा टकराव जुलाई में हुआ जब इसराइल ने यमन में हूती विद्रोहियों के नियंत्रण वाले लाल सागर बंदरगाह पर बमबारी की।
इस हमले में नौ की मौत हुई और अस्सी से ज़्यादा घायल हो गए। यह हमला तेल अवीव में एक ड्रोन हमले में एक की मौत और आठ से ज़्यादा के घायल होने के ठीक एक दिन बाद हुआ था।
जुलाई में ही दो हत्याएं हुईं। पहली हिजबुल्लाह के मिलिटरी कमांडर फुअद शूकर की मौत बेरूत के दक्षिणी उपनगर में हवाई हमले में हुई तो दूसरी मौत कुछ ही घंटे बाद तेहरान में ईरान के नए राष्ट्रपति की ताजपोशी में शामिल होने गए हमास नेता इस्माइल हनिया की हुई।
हालांकि इसकी भी जि़म्मेदारी इसराइल ने नहीं ली।
इन घटनाओं के कारण चर्चाएँ और तेज़ हो गई हैं कि कहीं ये इसराइल और ईरान के बीच लंबे समय से चला आ रहा तनाव बड़े पैमाने पर सीधे टकराव का रूप न ले ले जिसका असर पूरे क्षेत्र में देखने को मिल सकता है। (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news