विचार / लेख

मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले की खबरों को लेकर पीएम मोदी से क्या कहा
17-Aug-2024 3:16 PM
मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले की खबरों को लेकर पीएम मोदी से क्या कहा

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस के बीच शुक्रवार को फ़ोन पर बात हुई थी।

बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले की ख़बरों के बीच दोनों नेताओं के बीच यह पहली बातचीत थी।

भारत के प्रधानमंत्री ने इस बातचीत के बाद एक्स पर लिखा था, ‘मेरे पास मोहम्मद यूनुस का फ़ोन आया। इस दौरान हम दोनों ने बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति को लेकर बात की।’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘लोकतांत्रिक, स्थिर, शांतिपूर्ण और प्रगतिशील बांग्लादेश के लिए मैंने भारत का समर्थन दोहराया है। उन्होंने (मोहम्मद यूनुस) बांग्लादेश में हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का आश्वासन दिया है।’

क्या कहती है यूएन की रिपोर्ट

हालाँकि इससे यह स्पष्ट नहीं हो पाया था कि मोहम्मद यूनुस ने इस बातचीत में हमले की ख़बरों को लेकर क्या कहा है।

इस बीच संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद ने भी 16 अगस्त यानी शुक्रवार को अपनी एक रिपोर्ट में बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले का जि़क्र किया है।

इसके मुताबिक़, ‘बांग्लादेश में हिंदू समेत अन्य अल्पसंख्यकों पर हमले की रिपोर्ट भी आई है। ख़ासकर देश में सरकार बदलने के बाद 5 और 6 अगस्त को हिंदुओं के घरों और संपत्ति पर हमले की रिपोर्ट है।’

यूएन की इस रिपोर्ट में बांग्लादेश के 27 जि़लों में ऐसे हमले और लूट की ख़बरें मिलने का जि़क्र है, जिसमें हिंदू मंदिरों को नुक़सान पहुँचाए जाने की भी बात कही गई है।इस रिपोर्ट में बांग्लादेश के खुलना में इस्कॉन मंदिर में आगजऩी करने का जि़क्र भी किया गया है।

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद ने बांग्लादेश में मौजूदा हिंसा के दौर में सैकड़ों की संख्या में आम लोगों के मारे जाने, पुलिस थाने पर हमले का जि़क्र भी किया है।

बांग्लादेश में 5 अगस्त को शेख़ हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफ़ा देने और देश छोडऩे के बाद देश में नई अंतरिम सरकार का गठन हुआ है।

बांग्लादेश में जुलाई महीने से आरक्षण के ख़िलाफ़ शुरू हुए प्रदर्शनों में सैकड़ों लोगों की मौत हुई थी जबकि कई लोग घायल हुए थे।

शेख़ हसीना के देश छोडऩे के बाद बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय और उनके मंदिरों पर हमले की ख़बरें सामने आई हैं।

सोमवार को अंतरिम सरकार में गृह मामलों के सलाहकार सख़ावत हुसैन ने अल्पसंख्यकों से हाथ जोडक़र माफ़ी मांगी थी। मंगलवार को बांग्लादेश के प्रमुख सलाहकार मोहम्मद युनूस ढाका के विख्यात ढाकेश्वरी मंदिर पहुँचे थे।

यूनुस ने मोदी से क्या कहा

इस बीच शुक्रवार को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में 8 सलाहकारों के विभागों का फिर से बंटवारा किया गया है।

बीबीसी बांग्ला सेवा के मुताबिक़ सख़ावत हुसैन को गृह मंत्रालय से हटा दिया गया है। उन्हें अब कपड़ा और जूट मंत्रालय की जि़म्मेदारी दी गई है।

शुक्रवार को हुई मोदी और यूनुस के बीच बातचीत में भारतीय पत्रकारों को बांग्लादेश पहुँचकर वहाँ के ज़मीनी हालात पर रिपोर्ट करने का जि़क्र भी हुआ है, ताकि मामले की पूरी हक़ीक़त सामने आ सके।

बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार प्रोफे़सर मोहम्मद यूनुस ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा है कि कुछ रिपोर्ट में अल्पसंख्यकों पर हमले की ख़बरों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है।

बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार के प्रेस विंग की ओर से यह भी बताया गया है कि भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने अंतरिम सरकार के प्रमुख के तौर पर कार्यभार संभालने के लिए यूनुस को बधाई भी दी है।

प्रेस विंग की तरफ़ से मीडिया को जानकारी दी गई कि जब मोदी ने सुरक्षा का मुद्दा उठाया तो मुख्य सलाहकार ने कहा कि उनकी सरकार अल्पसंख्यकों समेत देश के हर नागरिक की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

मोहम्मद यूनुस ने इस बातचीत के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद भी दिया। इससे पहले भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट था कि उन्हें मुहम्मद यूनुस का फोन आया था।

इस बातचीत में प्रोफे़सर यूनुस ने भारत के प्रधानमंत्री और भारत के आम लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई भी दी।

मोदी ने कहा है कि प्रोफे़सर यूनुस का लंबा अनुभव और नेतृत्व बांग्लादेश के लोगों के लिए अच्छे नतीजे लाएगा।

बातचीत के दौरान मोहम्मद यूनुस ने कहा कि बांग्लादेश में हालात अब नियंत्रण में हैं और जनजीवन सामान्य हो रहा है।

यूनुस को भारत आने का न्यौता

भारतीय प्रधानमंत्री ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख को 17 अगस्त को नई दिल्ली में होने वाले तीसरे ग्लोबल साउथ शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित भी किया।

यूनुस के प्रेस विंग के मुताबिक़ वो इस सम्मेलन में वर्चुअली शामिल होने के लिए सहमत हो गए हैं।

भारत 17 अगस्त को तीसरे वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ शिखर सम्?मेलन की मेज़बानी करेगा। भारत के विदेश मंत्रालय के मुताबिक़ इसमें पिछले सम्मेलनों में दुनिया की विभिन्न जटिल चुनौतियों पर हुई चर्चाओं को आगे बढ़ाया जाएगा।

इन चुनौतियों में संघर्ष, खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा संकट और जलवायु परिवर्तन जैसी समस्याएँ शामिल हैं।

यूनुस ने इस बातचीन में बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के बनने के पीछे छात्र आंदोलन को वजह बताया है।

प्रोफ़ेसर यूनुस ने छात्र आंदोलन को बांग्लादेश की दूसरी क्रांति बताया और कहा कि उनकी सरकार छात्रों की लोकतांत्रिक उम्मीदों को पूरा करेगी।

उन्होंने पूरे देश में हालात को सामान्य और प्रभावी बनाने की सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया है और हर नागरिक के मानवाधिकारों को सुनिश्चित करने की बात की है।

बांग्लादेश में आरक्षण के ख़िलाफ़ चले प्रदर्शनों के बाद पांच अगस्त को शेख़ हसीना ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पद छोड़ दिया था। उसके बाद वे भारत आ गई थीं।

अब बांग्लादेश में एक अंतरिम सरकार है जिसके मुखिया मोहम्मद यूनुस हैं। यूनुस एक विख्यात अर्थशास्त्री हैं जिन्हें नोबेल पुरस्कार से भी नवाज़ा गया है। (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news