विचार / लेख

कोलकाता रेप-मर्डर केस: ममता बनर्जी की छवि और राजनीति पर संकट कितना गहरा
30-Aug-2024 3:00 PM
कोलकाता रेप-मर्डर केस: ममता बनर्जी की छवि और राजनीति पर संकट कितना गहरा

कोलकाता में ममता सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन लगातार जारी है

-सलमान रावी

कोलकाता के आर।जी। कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की रेप और हत्या के मामले से पश्चिम बंगाल में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ी हुई हैं।

विरोध-प्रदर्शन, बंद और हिंसा की घटनाओं के बीच अब प्रदेश के राज्यपाल सीवी आनंद बोस दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।

गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांता मजूमदार और वरिष्ठ नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा था। राज्यपाल से ‘अनुरोध’ किया था कि वह पश्चिम बंगाल में ‘संवैधानिक मूल्यों की रक्षा‘ करें।

इससे पहले 27 अगस्त को राज्यपाल ने भी बयान जारी कर ‘पश्चिम बंग छात्र समाज’ के बुलाए गए ‘नबन्ना मार्च‘ (सचिवालय पर प्रदर्शन) के दौरान हुई हिंसा को लेकर राज्य सरकार की आलोचना की थी।

अब भारतीय जनता पार्टी ने राज्यपाल को जो ज्ञापन सौंपा है, उसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उस बयान का उल्लेख किया गया है, जो उन्होंने बुधवार को दिया था।

बनर्जी ने ये बयान तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद के स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में दिया था।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा था, ‘पश्चिम बंगाल में आग लगाने की साजिश हो रही है। अगर पश्चिम बंगाल जलेगा तो असम, पूर्वोत्तर राज्य, उत्तर प्रदेश, ओडिशा और दिल्ली भी जलेंगे।’

दबाव में हैं ममता बनर्जी?

ममता बनर्जी के बयान की बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने आलोचना की, जिनमें असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा और मणिपुर के मुख्यमंत्री एन। बीरेन सिंह भी शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उस बयान की आलोचना भी हो रही है, जिसमें उन्होंने हड़ताल कर रहे डॉक्टरों को काम पर वापस लौटने की सलाह देते हुए कहा था कि सरकार उनके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करना चाहती है, क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो उनका ‘भविष्य खराब हो जाएगा।’

पश्चिम बंगाल की राजनीति पर नजर रखने वाले मानते हैं कि मुख्यमंत्री के बयानों से यह झलकने लगा है कि आर.जी.कर मेडिकल कॉलेज में बलात्कार और हत्या की घटना के बाद आम लोगों में पनपे आक्रोश से ममता बनर्जी दबाव में हैं।

कुछ जानकार कहते हैं कि उन्हें इतने दबाव में पहली बार देखा जा रहा है। वहीं कुछ ऐसे भी हैं, जिन्हें लगता है कि वह इससे जल्द ही उबर जाएंगी।

राजनीतिक विश्लेषक प्रोसेनजीत बोस कहते हैं कि ये सही है कि ये पहली बार नहीं है, जब ममता बनर्जी को आंदोलन का सामना करना पड़ रहा हो, लेकिन वो मानते हैं कि इस बार वो दबाव में इसलिए दिख रही हैं क्योंकि आम लोगों के बीच उनके शासन चलाने के तरीके की आलोचना हो रही है।

प्रोसेनजीत बोस कहते हैं, ‘महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार का ये रिकॉर्ड नहीं रहा है कि उसने किसी पीडि़ता को इंसाफ दिलवाया हो या फिर इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वालों को कभी कानूनी शिकंजे में जकड़ा हो।‘‘

बोस कहते हैं कि आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज की घटना के बाद आम लोगों और खास तौर पर आम महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा, जिसका तृणमूल कांग्रेस के बड़े नेताओं, राज्य सरकार या खुद ममता बनर्जी को अंदाजा नहीं था।’

उनका कहना है कि जिस तरह से कोलकाता पुलिस की भूमिका इस मामले को लेकर रही, जैसे एफआईआर दर्ज करने में देरी, पीडि़ता के माता-पिता को गलत जानकारी दिया जाना या फिर घटना में ‘सिविल वॉलंटियर’ का शामिल होना-ये सब लोगों के गुस्से को बढ़ाता रहा।

बीबीसी से बात करते हुए प्रोसेनजीत बोस ने कहा, ‘कई चीजें एक साथ हुईं। जैसे मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और अन्य वरिष्ठ प्रशासकों की भूमिका। फिर अभियुक्त संजय राय पुलिस का ही हिस्सा है, बतौर एक सिविल वॉलंटियर। फिर 14 और 15 अगस्त की दरमियानी रात में आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज में विरोध कर रहे जूनियर डॉक्टरों पर जो भीड़ का हमला हुआ, उससे कोलकाता पुलिस की छवि तो खराब हुई ही साथ ही पश्चिम बंगाल सरकार भी आम लोगों के सवालों के घेरे में आ गई।’

सिर्फ एक घटना ही इन प्रदर्शनों की ‘असली वजह’ नहीं

पीडि़ता के परिवार और जूनियर डॉक्टरों के आक्रोश के बावजूद आर।जी। कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल संदीप घोष पर प्रशासनिक कार्रवाई ना करते हुए, उनको कोलकाता नेशनल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का प्रिंसिपल बना दिया गया।

वो भी तब जब उनके खिलाफ ‘प्रशासनिक अनियमितताओं‘ के आरोपों की लिखित शिकायत राज्य सरकार के पास मौजूद थी।

यही वजह है कि पश्चिम बंगाल सरकार के रुख को लेकर कोलकाता हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने भी तल्ख टिप्पणियां कीं। इससे लोगों के बीच राज्य सरकार और ममता बनर्जी को लेकर आक्रोश भडक़ गया।

ऐसा पहली बार भी हुआ है कि आम लोगों के साथ-साथ, अलग-अलग ही सही, सभी विपक्षी दल, जैसे कांग्रेस और वाम दलों ने भी ममता बनर्जी के खिलाफ इस घटना के बाद मोर्चा संभाला।

राजनीतिक विश्लेषक दिवाकर रॉय का कहना है कि प्रशासन के खिलाफ लोगों का जो गुस्सा फूट पड़ा, वह सिर्फ एक घटना की वजह से नहीं है बल्कि कई मुद्दे हैं, जिनको लेकर लोगों में आक्रोश पहले से ही पनप रहा था।

वो कहते हैं कि पार्टी के अंदर ही अभिषेक बनर्जी ने कई बार यह मुद्दा उठाया कि राज्य प्रशासन ठीक से काम नहीं कर रहा है।

उनका कहना था, प्रशासन जिस तरह से चल रहा है, उसको लेकर भी लोगों में पहले से ही गुस्सा था। जैसे जन प्रतिनिधियों की थाना प्रभारियों और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के सामने कुछ चलती ही नहीं थी।

वैसे देखा जाए तो पश्चिम बंगाल में लोगों का राजनीतिक दलों पर से ही भरोसा कम होता जा रहा है। क्योंकि किसी भी राजनीतिक दल के नेताओं की भाषा अगर आप सुनें तो एक तरह से उकसाने वाली भाषा बोलते हैं।

पहले ये आरोप वाम दलों पर लगते थे मगर अब तृणमूल कांग्रेस, बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं पर भी इसी तरह के आरोप लग रहे हैं। इसलिए वो गुस्सा आम लोगों में पनप तो रहा था, लेकिन आर।जी। कर मेडिकल कॉलेज की घटना के बाद लोगों के सब्र का बांध टूट गया।’

ममता बनर्जी की छवि पर असर

वरिष्ठ पत्रकार सुबीर भौमिक मानते हैं कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब आम लोगों के बीच ममता बनर्जी की छवि खराब हुई है। वह भी इसीलिए कि कोलकाता पुलिस और अस्पताल के प्रशासन पर फौरन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

लेकिन वो मानते हैं, ‘ममता दबाव में जरूर दिख रही हैं, मगर इससे उबरने की पूरी कोशिश कर रही हैं। उनके पास अब भी कई दांव मौजूद हैं। उन्होंने बलात्कार के अभियुक्तों को फांसी देने के लिए कानून लाने की बात भी कही है और भी बहुत कुछ है, उनके झोले में। तो यह कहना ठीक नहीं होगा कि उनका खेला खत्म हो रहा है। खेला खत्म नहीं हुआ है, जबकि भाजपा ने लोगों के इस आक्रोश को भुनाने की पूरी कोशिश की है।’

जानकार कहते हैं कि जिस तरह का दबाव ममता बनर्जी पर पिछले एक-दो दिनों में बन गया है, उससे बाहर निकलने के लिए वह आक्रामक तेवर भी दिखा रही हैं।

जिस तरह राज्य सरकार ने भारत बंद के दौरान गिरफ्तारियां की हैं या फिर ‘पश्चिम बंग छात्र समाज‘ के ‘नबन्ना मार्च‘ (सचिवालय मार्च) करने वालों पर क़ानूनी कार्रवाई की है, उससे वह फिर से चीजों को अपने हाथों में लेने की कोशिश कर रही हैं, ऐसा उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है।

तृणमूल कांग्रेस के नेता मानते हैं कि ‘जिस तरह की राजनीति विपक्ष और खास तौर पर भारतीय जनता पार्टी कर रही है,‘ उसको लेकर ममता बनर्जी का आक्रामक रवैया ही सही है।

तृणमूल कांग्रेस के नेता जय प्रकाश मजूमदार कहते हैं, हाल ही में लोकसभा के चुनावों में बीजेपी को मुंह की खानी पड़ी थी। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस को हराने के लिए हर हथकंडा अपनाया था, मगर जनता ने उन्हें नकार दिया।

मजूमदार कहते हैं, अब आर।जी। कर की घटना को लेकर बीजेपी अपनी राजनीति फिर से चमकाने की कोशिश कर रही है और राज्य में हिंसा और अराजकता फैलाने की कोशिश कर रही है।

उनका कहना है कि राज्य सरकार ने घटना के फौरन बाद कार्रवाई की और एक अभियुक्त को कुछ ही घंटों में पकड़ लिया।

इसके बाद मामला सीबीआई के पास चला गया है, तो सवाल उन पर उठता है कि उन्होंने इतने दिनों में जांच में क्या प्रगति की है? यह इस घटना को लेकर राज्य को अशांत करने की साजिश कर रहे हैं, जिसका ममता बनर्जी ने भांडा फोड़ा है।’

मजूमदार का आरोप है कि केंद्र सरकार और खासतौर पर बीजेपी पश्चिम बंगाल को ‘राज्यपाल के जरिए अस्थिर करने की कोशिश‘ कर रही है। वह कहते हैं कि इससे पहले भी संदेशखाली को लेकर बीजेपी ने पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश की थी।

पश्चिम बंगाल बीजेपी के महासचिव जगन्नाथ चटर्जी इन आरोपों का खंडन करते हुए कहते हैं कि राज्यपाल अपना संवैधानिक धर्म निभा रहे हैं लेकिन उनके खि़लाफ़ भी साजि़श रची गई है।

वो कहते हैं कि पश्चिम बंगाल में अराजकता का माहौल तृणमूल कांग्रेस की सरकार ने ही पैदा किया है। उनका कहना था, ‘जैसे सामंतवादी व्यवस्था हुआ करती थी, ठीक उसी तरह से सरकार चलाई जा रही है। सभी कानून ताक पर रख दिए गए हैं।’

जगन्नाथ चटर्जी कहते हैं कि अब सिविल वॉलंटियर की भूमिका को ही ले लीजिए। ये कौन हैं। ये कैसे नियुक्त हुए? ये पुलिस के साथ बिना किसी प्रशिक्षण के कैसे काम कर रहे हैं। इन्हीं में से एक सिविल वॉलंटियर आर। जी, कर मेडिकल कॉलेज की घटना का अभियुक्त है। ये सब तृणमूल कांग्रेस के कैडर के हैं जो आम लोगों का दोहन करते हैं। हम सवाल उठा रहे हैं तो हम अराजक कैसे हुए ?’

वो कहते हैं कि सरकार ‘अपनी नाकामियों की वजह से घिर गई है।’

अब भी चल रहा है डॉक्टरों का प्रदर्शन

बुधवार की दोपहर का समय और कोलकाता के सबसे व्यस्ततम इलाके में डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मियों का जुलूस खामोशी से आगे बढ़ता जा रहा है। ये सभी जूनियर डॉक्टर और नर्सिंग स्टूडेंट हैं। इनमें से कुछ आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज से हैं तो कुछ दूसरी मेडिकल संस्थाओं से।

‘वी वांट जस्टिस‘ या ‘हमें इंसाफ चाहिए लिखे’ हुए पोस्टर इनके हाथों में हैं और ये सब नौ अगस्त को हुई मेडिकल की छात्रा के बलात्कार और हत्या की घटना के ‘अभियुक्तों पर कार्रवाई की मांग’ कर रहे हैं।

नुक्कड़ नाटक के जरिए ये छात्र अपनी भावनाओं को व्यक्त करने की कोशिश कर रहे हैं।

आंदोलन डॉक्टरों का था जो अपनी सहकर्मी की हत्या और बलात्कार के दोषियों के लिए सजा की मांग कर रहे थे। मगर अब इन आंदोलनरत डॉक्टरों की आवाज राजनीतिक हिंसा और बयानबाजी के शोर में दबती जा रही है।

कोलकाता के श्याम बाजार के इलाके से विरोध मार्च निकाल रहे जूनियर डाक्टरों में से एक अनुपम कांति बाला कहते हैं कि अब मुख्य मुद्दा ही गौण होता जा रहा है।

बीबीसी से बात करते हुए उनका कहना था, हमारी सहपाठी के साथ बलात्कार हुआ फिर हत्या कर दी गई। कोलकाता पुलिस ने जांच की और अब सीबीआई जांच कर रही है। लेकिन नतीजा क्या आया। नौ अगस्त की घटना है और अभी तक सिर्फ एक ही गिरफ्तारी हो पाई है।

अनुपम कांति कहते हैं कि कोलकाता पुलिस ने जिस तरह से मामले को लेकर रुख़ अपनाया था, उसको लेकर सुप्रीम कोर्ट तक से उसे फटकार मिल चुकी है। मगर अब सीबीआई क्या कर रही है? पता नहीं हमारी सहकर्मी को इंसाफ भी मिल पाएगा या नहीं। हमें आक्रोश से ज़्यादा दुख सता रहा है।’

प्रदर्शन में शामिल एक अन्य डॉक्टर, अनुपम रॉय कहते हैं, ‘अब हमारी मांगों की तरफ कोई नहीं देख रहा है। राजनीतिक दल आपस में कुश्ती कर रहे हैं। हमारा भविष्य, हमारी मांगें, पीडि़ता को इंसाफ या हमारी सुरक्षा- ये मुद्दे राजनीतिक दलों ने दबा दिए हैं।’  (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news