विचार / लेख

भोले बाबा ने तो विष पिया ही था...
13-Aug-2024 3:12 PM
भोले बाबा ने तो विष पिया ही था...

-ज्योति राघव

मंदिर में एक लडक़ा भोले बाबा पर जल चढ़ाने तांबे के लोटे में लेकर आया। उसमें दूध भी मिला था। वहां मौजूद महिलाओं ने उसे टोकना शुरू किया। ये जहर है, इसे मत चढ़ाओ। ये क्या किया। तांबे के लोटे में थोड़ी चढ़ाते हैं दूध मिलाकर। लडक़ा परेशान। महिलाओं ने सुझाव दिया इसे किसी पौधे में डाल दो। खाली पानी चढ़ा दो शिवलिंग पर और दूध मिलाकर चढ़ाना है तो स्टील का बर्तन होना चाहिए। मैं सुन रही थी, लगा बोलूं कि शिव जी ने तो जहर पिया था। लेकिन पूजा पाठ में चुप रही। उस लडक़े से कहा भूल चूक में माफ होता है अभी चढ़ा दो अगली बार से ध्यान रख लेना। ये सावन के पहले सोमवार की बात है।

आज फिर यही 'गलती' एक महिला ने कर दी। तांबे के लोटे में दूध लाकर भोले बाबा को चढ़ा दिया और लोगों ने उन्हें टोकना शुरू किया। उन्हें यकीन न हुआ कि वो गलत हैं उन्होंने पंडित जी से कंफर्म किया तो पंडित जी बोले अब चढ़ गया तो तो कोई बात नहीं पर चढ़ाते नहीं हैं। स्टील के लोटे में लेकर आया करो। महिला बोलीं ठीक है। मैंने पंडित से पूछा क्यूं नहीं चढ़ाते? तांबा भी तो धातु है, पंडित जी बोले चढ़ाते नहीं है उसमें विष बन जाता है। इस बार मैंने पंडित जी से कह दिया तो भोले बाबा ने तो विष पिया ही था। पंडित जी चुप हो गए, करीब चार पांच सेकंड घूरने के बाद बोले तब पिया था तो हमेशा उन्हें पिलाते ही रहोगे। मैं प्रसाद लेकर आ गई।

आज मंदिर में ही एक अंकल जी ने शिव जी पर बड़े से लोटे में जल चढ़ाया। फिर उन्हें लगा दोबारा और चढ़ाऊं तो उन्होंने मुझे अपना लोटा दिया कि बेटा इसमें पानी भर लाओ। मैंने पकड़ा तो बोले ऐसे नहीं ऐसे पकड़ कर भरो, उंगली पानी से टच न हो। मैंने इस बात का इतना ध्यान रखा कि आधा लोटा पानी भरकर अंकल जी को लाकर दे दिया। उन्होंने मुझे घूरा और कहा पूरा भरते हैं। इसे पूरा भरकर लाओ। मैं दोबारा गई और पूरा भरकर लेकर आई। अंकल जी दूर से उचक उचक कर देख रहे थे ठीक से भर रही हूं या नहीं, शुक्र है मेरे हाथ से गिरा नहीं लोटा, पता नहीं कैसे, नहीं तो मेरे से चीज़ें गिरती जरूर हैं। मैने अंकल जी से तो कुछ न कहा लेकिन मन मन में सोचा इतने नियम में उलझेंगे तो कुछ न कुछ गलती रहेगी ही। भगवान भाव देखते हैं। भाव शुद्ध होना चाहिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news