कोरिया

बारिश से सड़क बदहाल, भाजयुमो ने सड़क पर रोपा लगा जताया विरोध
01-Aug-2021 3:56 PM
बारिश से सड़क बदहाल, भाजयुमो ने सड़क पर रोपा लगा जताया विरोध

  आने-जाने में हो रही है परेशानी, कीचड़ में फंस रहे हैं वाहन  
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बैकुंठपुर, 1 अगस्त।
बरसात के दिनों में कोरिया जिले के ग्रामीण अंचलों की कई कच्ची सड़कों का हाल बदहाल हो गया है। सोनहत में भाजयुमो के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के द्वारा सड़क पर रोपा लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। भाजयुमो ने सड़क को जल्द से जल्द दुरूस्त करने की मांग की।

जानकारी के अनुसार कोरिया जिले के सोनहत मुख्यालय पहुंच मार्ग धुम्माडांड में कीचडय़ुक्त हो गयी है, जिस पर पैदल चलना मुश्किल हो गया है, जिससे क्षेत्र के लोगों को सोनहत जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।  

 सोनहत मण्डल के भाजयुमो के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा शनिवार को कीचडय़ुक्त सड़क पर धान रोपकर  विरोध जताया। उनका कहना है कि कई बार सुधार मांग करने के बाद भी सड़क सुधार की ओर ध्यान नहीं दिया गया। इसलिए सड़क पर धान रोप कर हमने विरोध दर्ज कराया। 

इस कार्य में भाजयुमो सोनहत ईकाई केे भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष मनोज साहू महामंत्री रमेश तिवारी, टिकेश्वर, मंत्री दिलीप राजवाडे, मीडिया प्रभारी, संजय राजावाड़े, राजू साहू, विवेक साहू, गोलू, दीपक, संदीप सहित कई भाजयुमो पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।
कई पंचायतों में कीचड भरी सड़क से आना-जाना

बरसात के मौसम में जिले की कई पंचायत क्षेत्रों के लोगों को कुछ मार्गों पर कीचडय़ुक्त सड़क का सामना करना पड़ रहा है, जिसके बीच से होकर ग्रामीणों को प्रतिदिन आना-जाना करना पड़ रहा है। खासकर गांव की कच्ची सड़क की स्थिति खराब हो गयी है। जहां पर इन दिनों जारी बारिश के दौरान कीचड़ हो गया है, फिसलन भरे रास्ते से वाहन चालकों को दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। वहीं कई ग्राम पंचायत क्षेत्रों में कच्ची सड़कों पर मुरूम पूर्व में डाल दी गयी थी, जिसके कारण भी मार्ग पर कीचड़ बना हुआ है। संबंधित ग्राम ंपचायतों द्वारा ऐसे कच्ची सड़कों पर मिट्टी डालकर बिछा दी जाती है जो बरसात में परेशानी का कारण बनता है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news