कोरिया

रामगढ़ में 5 दिनों से ग्रामीण बैंक में लेन-देन बंद
01-Aug-2021 8:45 PM
रामगढ़ में 5 दिनों से ग्रामीण  बैंक में लेन-देन बंद

दूर-दूर से ग्रामीण लौट है बैरंग, लिंक नहीं होने से हो रही है परेशानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 1 अगस्त।
कोरिया जिले के सोनहत जनपद पंचायत अंतर्गत दुरस्थ एवं वनांचल ग्राम पंचायत रामगढ़ में बीते पांच दिनों से ग्रामीण बैंक में किसी तरह का कार्य लिंक फेल होने के कारण नहीं हो पा रहा है।  जिसके कारण रोजाना दूर-दूर से आने वाले ग्रामीण खाली हाथ लौट रहे हैं।

शिकायत है कि रामगढ़ में स्थित छग राज्य ग्रामीण बैंक की शाखा में बीते पांच दिन से कोई कामकाज नहीं हो पा रहा है। बैंक खुल रहा है, लेकिन लिंक फेल होने के कारण कोई काम नहीं हो पा रहा है। बताया जा रहा है कि बैंक में लिंक फेल होने की शिकायत रही है। इस शाखा में रामगढ़ पंचायत क्षेत्र के आस पास के साथ दूर गांवों के उपभोक्ता खाते से राशि निकालने के लिए पहुंचते हैं। इसके लिए रामगढ़ तक कई क्षेत्र के ग्रामीणों को लंबी दूरी तय कर आना पड़ता है और यहां पहुंचने के बाद जब बैंक पहुंचते हैं, तब पता चलता है कि लिंक फेल है और इस तरह लंबी दूरी तय करने के बाद भी राशि नहीं मिल पाती। कई दिनों से इस तरह की समस्या से क्षेत्र के ग्रामीण जूझ रहे हैं और उन्हें परेशान होना पड़ रहा है। लगातार कई दिनों से लिंक फेल की समस्या के चलते कई दिनों से ग्रामीण बैंक मेे कोई कामकाज नहीं हो रहा है। 

रामगढ़ पंचायत में छग राज्य ग्रामीण बैंक की ही एकमात्र शाखा है, जिसके भरोसे वनांचल क्षेत्र के दर्जनों ग्राम के लोग लाभांवित हो रहे हैं, लेकिन बीते कई दिनेां से लिंक फेल के कारण कई क्षेत्रों के ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानी तो होती ही है। 
बैंक पहुंचने के बाद काम नहीं होने पर उन्हें ज्यादा कष्ट का सामना करना पड़ रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news