कोरिया

मशीनें पहुंची, जल्द शुरू होगा ऑक्सीजन प्लांट
02-Aug-2021 4:22 PM
मशीनें पहुंची, जल्द शुरू होगा ऑक्सीजन प्लांट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर(कोरिया) 2 अगस्त।
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के कोविड अस्पताल के समीप ऑक्सीजन प्लांट इंस्टाल करने का काम जोरों पर है। पूर्व में उसे स्थापित करने के लिए शेड का निर्माण किया गया था और अब ऑक्सीजन प्लांट लगने वाली हर तरह की मशीन जिला मुख्यालय पहुंच गयी और मशीनों को स्थापित कर दिया गया है। अब जल्द ही कुछ दिनों में ऑक्सीजन प्लांट काम करना शुरू करने वाला है।

जानकारी के अनुसार कोरिया जिले में प्रधानमंत्री द्वारा राज्य के 14 जिलों में ऑक्सीजन प्लांट की स्वीकृति प्रदान की गई थी, इस प्लांट को डीआरडीओ द्वारा लगाया जा रहा है। इसके पहले तत्कालीन कलेक्टर ने 3 करोड़ 22 लाख की लागत से एक आक्सीजन प्लांट डीएमएफ के तहत स्वीकृत किया था, डीआरडीओ के प्लांट की स्वीकृति के बाद अब डीएमएफ के प्लांट लगाए जाने पर ब्रेक लग गया है। 

दूसरी ओर डीआरडीओ के प्लांट के लिए शेड निर्माण पूर्ण हो चुका है, तीन दिन पूर्व इसमें लगाई जाने वाली मशीनें कोरिया पहुंच गई, जिसे शेड में शिफ्ट कर दिया गया है, वहीं प्लांट के लिए अलग से ट्रांसफार्मर भी लगाया गया है। इस तरह कोरिया जिला मुख्यालय में आगामी कुछ ही दिनों में ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो जाएगी और यहां से जिले भर के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सकेगी।

ऑक्सीजन की रही मारामारी
कोरोना संक्रमण के दौरान जब जिले में कोरोना संक्रमण चरम पर था, उस दौरान ऑक्सीजन की कमी का समाना मरीजों व उनके परिजनों को करना पड़ रहा था, आज भी कोविड अस्पताल में सूरजपुर जिले से लगातार ऑक्सीजन की आपूर्ति हो रही है। देश भर के कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए पीएम मोदी ने जिलों में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना करने की बात कही थी, जिसके बाद जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के लिए राशि स्वीकृत की गयी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news