कोरिया

स्कूलों में नहीं हो रहा सामाजिक दूरी का पालन, बिना मास्क के कर रहे पढ़ाई
05-Aug-2021 5:49 PM
स्कूलों में नहीं हो रहा सामाजिक दूरी का पालन, बिना मास्क के कर रहे पढ़ाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया) 5 अगस्त।
राज्य सरकार के निर्देेश के बाद कोरिया जिले में भी सभी स्कूल खोल दिये गये है। इस दौरान कक्षा पहली से पॉचवी तक की सभी कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है लेकिन मीडिल स्कूल में सिर्फ कक्षा आठवी, हाई स्कूल में सिर्फ नवमी तथा हायर सेकेण्डरी स्कूल में सिर्फ कक्षा 12वीं के संचालन के निर्देश दिये गये है लेकिन कोरिया जिले में सभी कक्षाओं के विद्यार्थी ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में पहुॅच रहे है। वहीं स्कूलों में सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है।

जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण के चलते लंबे समय से बंद पडे स्कूल खुलने के बाद बच्चों मे स्कूल आने का उत्साह है जिस कारण जिन कक्षाओं के विद्यार्थियों केा स्कूल नहीं आना है वे भी स्कूल पहुंच रहे है ऐसे में विद्यालय प्रबंधन द्वारा उन स्कूलों के बच्चों को भी बैठाकर पढाई करा रहे है यदि जिन कक्षाओं के बच्चों को स्कूल आने के निर्देश नही है उन बच्चों को यदि स्कूल आने से रोका जाता है तो उनके उत्साह में नकारात्मक प्रभाव पडेगा। स्कूल  तो खुल गये है लेकिन विद्यालय में केारोना नियमों का कडाई से पालन करने की हिदायत शिक्षा विभाग द्वारा जारी किये गये है और इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि ग्राम भ्रमण के दौरान अनिवार्य रूप से स्कूलों का निरीक्षण करे। इस दौरान यह देखना जरूरी है कि स्कूलों में कोरोना नियमों का पालन हो रहा है या नही। हालांकि अभी विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति 50 प्रतिशत से भी कम है। ग्रामीण क्षेत्रों के ज्यादातर बच्चे परिवार के साथ खेतों में रोपा लगाने में व्यस्त है जिस कारण वे स्कूल नहीं आ रहे है वही जिले के अधिकांश जगहों के प्राथमिक स्कूलो में बच्चों की अच्छी उपस्थिति देखने केा मिल रही है।  

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा
स्कूल खुलने के बाद जिले के स्कूलों में अभी विद्यार्थियों की उपस्थिति काफी कम है जिस कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कुछ स्कूलों पूरी तरह से किया जा रहा है परन्तु जहां काफी संख्या में बच्चे आ रहे है और एक कमरें में स्कूल संचालित है वहां ऐसा नही हो रहा है। वही मास्क की अनिवार्यता पर भी कुछ स्कूल तो प्रतिदिन ध्यान दे रहे है परन्तु ज्यादातर स्कूलों में ऐसा नहीं हो रहा है, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में। कुछ प्राथमिक स्कूलों के बच्चे भी मास्क लगाकर ही स्कूल में बैठ रहे है। इस बात का स्कूल प्रबंधन द्वारा पूरा ध्यान रखा जा रहा है। वही कुछ विद्यालय ऐसे भी है जहॉ पर कुछ बच्चे मास्क बिना ही स्कूल में बैठे नजर आये। स्कूल प्रबंधन केा इस दिशा में गंभीरता पूर्वक ध्यान दिये जाने की जरूरत है। कक्षा में सभी बच्चे अनिवार्य रूप से मास्क पहनकर ही बैैठे।

सेनिटाईजर को लेकर लापरवाही
जिले के अधिकांश स्कूलों में कोरोना नियमों का पालन किया जा रहा है लेकिन कई स्कूल ऐसे भी है जहां सेनिटाईजर को लेकर लापरवाही बरती जा रही है। निर्देश है कि स्कूल के कक्षाओं का प्रतिदिन सेनिटाईजर करना है इस नियम का पालन कई स्कूल प्रबंधन नहीं कर रहे है जबकि यह जरूरी है। वही कई स्कूलों में सेनिटाईजर व साबून पानी की व्यवस्था भी पर्याप्त नहीं है। जबकि इसकी उपलब्धता अनिवार्य है। बच्चों केा बीच बीच में हाथ धुलाई व सेनिटाईजर करते रहना है लेकिन इस ओर स्कूल प्रबंधन गंभीर नही है। वही कुछ जगहों पर तो दिखावे के लिए सेनिटाईजर रखे गये है लेकिन बच्चों को बार बार हाथों केा सेनिटाईज करने के लिए प्रोत्साहित नही कर रहे है। वही कई स्कूलों में मध्यान्ह भोजन बनाने वाले सहायिकाओं के लिए भी सेनिटाईजर की उपलब्धता सुनिश्चित नही किये गये है। इस तरह की लापरवाही बच्चों के लिए भारी पड सकता है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news