कोरिया

जनप्रतिनिधियों की अधिकारी कर रहे उपेक्षा, नहीं बुला रहे है शिविरों में-गुलाब चौधरी
06-Aug-2021 6:22 PM
जनप्रतिनिधियों की अधिकारी कर रहे उपेक्षा, नहीं बुला रहे है शिविरों में-गुलाब चौधरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 6 अगस्त।
कोरिया जिला प्रशासन द्वारा लोगों की शिकायतों को सुलझाने के लिए जिले के विभिन्न गांवों में शिविर का आयोजन कराया जाता है। जिले के विभिन्न स्थानों में लगाये जाने वाले शिविरों में जनपद पंचायत के जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित नहीं किया जाता। इसे लेकर जनप्रतिनिधि अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं।

 इस संबंध में जनपद पंचायत सोनहत के उपाध्यक्ष गुलाब चौधरी ने कहा कि जनपद के बड़े जनप्रतिनिधियों को कभी भी उनके क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित की जाने वाले शिविरों में आमंत्रित नहीं किया जाता है। प्रशासन द्वारा हमें उपेक्षित किया जाता है। उन्होंने कहा कि यदि जनपद क्षेत्र में आयोजित होने वाली शिविरों में जनपद के जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाने लगे तो जनपद के जनप्रतिनिधियों को उपेक्षा का अहसास नहीं होगा और आयोजित शिविर में जनपद के जनप्रतिनिधियों के द्वारा अपने क्षेत्र की समस्याओं को मौके पर शिविर में उठा सकते हंै तथा अपने क्षेत्र की समस्याओं को उपस्थिति अधिकारियों को अवगत कराकर त्वरित गति से निदान कराने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। 

गुलाब चौधरी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जिन ग्रामों में शिविर का आयोजन कराया जाता है, उन क्षेत्रों के मैदानी सरकारी अमलों के साथ सरपंच को आमंत्रित किया जाता है लेकिन जनपद के जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाता, जिससे जनपद के जनप्रतिनिधि अपने को उपेक्षित महसूस करते हंै। इस दिशा में जिला प्रशासन को इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखते हुए आगामी समय में होने वाले शिविरों में इस बात का ध्यान रखकर जनपद के जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करे, जिससे कि वे अपने क्षेत्र की समस्याओं को शिविर के माध्यम से निराकरण करा सके।  

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news