कोरिया

वेतन विसंगति दूर करने लिपिकोंने सौंपा ज्ञापन
08-Aug-2021 8:13 PM
वेतन विसंगति दूर करने लिपिकोंने सौंपा ज्ञापन

बैकुंठपुर (कोरिया), 8 अगस्त। छग प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ जिला कोरिया के जिला अध्यक्ष सादिर अख्तर खान ने मुख्य सचिव छग शासन के नाम ज्ञापन कलेक्टर कोरिया के माध्यम से सौंपा। इस पर अवसर पर काफी संख्या में संघ के पदाधिकारी और सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

सौंपे गये ज्ञान में बताया गया है कि छग प्रदेश के लिपिक वर्षों से अपनी वेतन विसंगति  की पीड़ा को झेल रहे है। तृतीय श्रेणी के संवर्गों में सबसे कम वेतनमान लिपिकों का ही है, जबकि लिपिकों के कार्य एवं दायित्व अन्य संवर्गों की तुलना में अधिक है कार्य एवं दायित्व अधिक परन्तु वेतनमान कम है यही लिपिकों की पीड़ा है। वर्तमान में लिपिक संवर्ग का वेतनमान  चतुर्थ श्रेणी से मात्र 100 रूपये अधिक है। लिपिकों को सम्मानजनक वेतनमान की मांग संघ द्वारा लगातार की जा रही है जो पदानुसार सहायक ग्रेड 3 का 6 वे वेतनमान में ग्रेड पे 19 सौ रूपये है संघ द्वारा 24 सौ ग्रेड पे मांगा जा रहा है। इसी तरह सहायक ग्रेड 2 का वेतनमान छठवे वेतनमान में 24 सौ है जिसे 28 सौ रूपये तथा लेखापाल एवं ग्रेड 1 का छठवे वेतनमान में ग्रड पे 28 सौ रूपये है जिसे 42 सौ ग्रेड पे मांगा जा रहा है।

ज्ञापन में आगे लिखा है कि उक्त वेतनमान सुधार करने पर मात्र 30 करोड सालाना व्यय भार अनुमानित है। 17 फरवरी 2019 को मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में आयोजित लिपिक महाअधिवेशन में मुख्यमंत्री ने लिपिकों की पीड़ा को सुना और समझा और मंच से लिपिक वेतनमान सुधार करने वेतन विसंगति दूर करने की घोषणा की थी, परन्तु लिपिक वेतनमान सुधार की घोषणा पर क्रियान्वयन आज तक नहीं हो पाया। जिस पर 7 अगस्त 2021 को प्रत्येक जिले में कलेक्टर के माध्यम से मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news