कोरिया

अन्नदाताओं के असीम मेहनत का सम्मान है हरेली - कमरो
08-Aug-2021 8:21 PM
 अन्नदाताओं के असीम मेहनत का सम्मान है हरेली - कमरो

   विधायक ने की गौ माता व हल की आराधना   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 8 अगस्त। रविवार को हरेली तिहार छत्तीसगढ़ी परम्परा के साथ धूमधाम से मनाया गया। छत्तीसगढ़ के प्रथम पर्व हरेली तिहार के अवसर पर सविप्रा उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरो ने ग्राम पंचायत पिपरिया गोठान में परम्परानुसार गौ माता एवं देशी हल की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र में हरियाली एवं खुशहाली की कामना कर हरेली पर्व की शुभकामनाएं दी। वहीं उपस्थित अधिकारियों ने विधायक को पुष्पगुच्छ देकर हरेली तिहार की बधाई दी।

विधायक कमरो ने कहा कि छत्तीसगढ़ी जीवन शैली और प्रकृति से जुड़े हरेली तिहार के दिन कृषि यंत्रों की पूजा-अर्चना करने की हमारी परम्परा रही है जिसे जीवंत बनाए रखने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप पूरे प्रदेश में इस तिहार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा, घुरूवा और बाड़ी योजना का क्रियान्वयन गांव-गांव तक किया जा रहा है। प्रदेशवासियों की भावनाओं को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री ने प्रदेश का पहला तिहार हरेली, तीजा, कर्मा जयंती एवं विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर अवकाश घोषित किया है। विधायक ने हरेली को अन्नदाताओं के असीम मेहनत का सम्मान बताया।

इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू, जिला महामंत्री रामनरेश पटेल, सीईओ संजय राय, कृषि विभाग एसडीओ धनंजय सोनी, एसीडीओ बीएल मिर्धा, पशु चिकित्साधिकारी विनीत भारद्वाज सहित जनप्रतिनिधि एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news