कोरिया

काट डाले हरे-भरे पेड़
08-Aug-2021 8:24 PM
 काट डाले हरे-भरे पेड़

   घड़ी चौक पर अब छांव के लिए तरसना पड़ेगा   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर, (कोरिया), 8 अगस्त। कांग्रेस के नवनिर्मित जिला कार्यालय भवन के सामने दो बड़े हरे भरे पेड़ों को मशीनों की मदद से काट दिया गया।

जानकारी के अनुसार शहर के घड़ी चौक के निकट कांग्रेस का जिला कार्यालय का निर्माण किया जा रहा है। यहां पर भी भवन निर्माण कार्य चालू है। पास में ही दो बड़े हरे पेड़ थे, जिन्हें शनिवार के दिन सिविल रोड को बंद करवा कर कटवा दिया गया। बताया जा रहा है कि इसके लिए जिम्मेदार नगर पालिका के सक्षम प्राधिकारी से किसी तरह की अनुमति नहीं ली गई थी। बिना अनुमति के ही पुराने पेड़ों की कटाई कर दी गयी।

गौरतलब है कि शहर के घड़ी चौक के निकट जिस स्थान पर कांग्रेस कार्यालय का भवन बनाया जा रहा है, उस स्थल पर रियासतकालीन बने सरकारी आवास स्थित था, जिसे तोडक़र उस स्थल पर कांग्रेस कार्यालय भवन का निर्माण कराया जा रहा हैं। स्थल के सामने एक पेड़ और दूसरा उससे लगा हुआ कन्या आश्रम के अंदर था। दोनों ही पेड़ ऐसे हरे थे।

पुराने सरकारी आवास के आस-पास बने भवन को पेड़ कोई नुकसान नहीं पहुंचा रहे थे। ऐसी स्थिति में पुराने पेड़ों को सुरक्षित बचाया जा सकता था। उन पेड़ों की भवन की दिशा की ओर छंटाई कर भवन निर्माण कार्य कराया जा सकता था, लेकिन ऐसा न कर सीधे पूरे पेड़ को ही काटकर गिरा दिया गया और वहां पर अब कोई पेड़ भवन के आस पास नहीं बचा है। जबकि पहले से ही घड़ी चौक के पास पेड़ों की कमी है जिसके कारण गर्मी अधिक उस क्षेत्र में लगती है ऐसे में पुराने पेड़ों को भवन निर्माण के लिए काटना उचित नहीं था। अब घड़ी चौक पर दो नीम के पेड़ बचे हंै।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news