कोरिया

15 दिन में मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन
09-Aug-2021 3:24 PM
15 दिन में मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन

आप ने सौंपा मांगों का ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बैकुंठपुर (कोरिया), 9 अगस्त।
आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष रमाशंकर मिश्रा की अगुवाई में प्रदेश उपाध्यक्ष महिला विंग सुखवंती सिंह व जिला उपाध्यक्ष लल्ला बैगा के नेतृत्व में पार्टी की भरतपुर ईकाई द्वारा पांच सूत्रीय मांगों को लेकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भरतपुर के माध्यम से कलेक्टर कोरिया को ज्ञापन सौंपा। जिसमें भरतपुर क्षेत्र अंतर्गत जनहित से जुड़े विभिन्न विषयों को लेकर जल्द से जल्द पूरी करने की मांग की गई है।

जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी ने ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि कोटाडोल से जनकपुर सडक़ निर्माण में अधिग्रहित किये गये किसानों का जमीन का मुआवजा राशि जो कि  11 वर्ष बीत चुका है, लेकिन अब तक मुआवजा नहीं मिल पाया है जिसे जल्द प्रदान करने, भरतपुर विकासखंड अंतर्गत विद्युत उपभोक्ताओं को बिना रीडिंग लिये अनाप-शनाप बिजली बिल दिया जाता है जिससे गरीब जनता परेशान है रीडिंग कराकर उचित बिजली बिल प्रदान करने की मांग की गयी। इसके अलावा ग्राम पंचायत जनकपुर के विभिन्न वार्डो में फैले गंदगी व घरों में गंदा पानी जो कि मुख्य सडक़ में बने गड्ढों से लेकर सभी वार्डों में बनी सडक़ों पर गंदा पानी बहने को दुरूस्त करने व सडक ठीक करने व गंदा पानी निकासी की उचित व्यवस्था करने विधायक आदर्श ग्राम के मापदंडों को पूरा करने की मांग की गयी है। ऐसा नहीं होने पर विधायक आदर्श ग्राम का बोर्ड को हटाया जाये।

सैकड़ों किसानों ने राशि जमा की, पर नहीं लगा सोलर सिस्टम
आम आदमी पार्टी ने कलेक्टर के नाम सौंपे ज्ञापन में बताया है कि भरतपुर जनपद क्षेत्र में वर्ष  2017-18 में क्षेत्र के सैकड़ों किसानों से सौर ऊर्जा से संचालित सिचंाई सुविधा के लिए  किसानों से डीडी बनवाकर राशि कृषि विभाग में जमा कराई गयी थी और आज तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी किसानों के खेतों में सोलर पॉवर सिस्टम जिसके क्रेडा विभाग द्वारा लगाया जाना था, आज तक नहीं लगाया जा सका है। आम आदमी पार्टी ने अपने ज्ञापन में कहा है कि यदि 15 दिवस के अंदर उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जाता या मांगें पूरी नहीं की जाती है तो आम आदमी पार्टी आंदोलन करने को मजबूर होगी।

ज्ञापन सौंपने वालों में राम सुजान मिश्रा, शनि केवट, बाल गोविंद, ब्रजभान अहिरवार, प्रेम शंकर अहिरवार, रामकृपाल प्रजापति, सुदामा यादव, अजमेर सिह,भानू सिंह, बीरबल अहिरवार आदि शामिल रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news