कोरिया

23वां वार्षिक उत्सव, मां काली की पूजा-अर्चना
09-Aug-2021 3:26 PM
23वां वार्षिक उत्सव, मां  काली की पूजा-अर्चना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 9 अगस्त।
मनेंद्रगढ़ में स्थित काली बाड़ी मंदिर में 23वां वार्षिक उत्सव श्रद्धामय वातावरण में मनाया गया। 
कोरोना काल के कारण सीमित संख्या में गाइडलाइंस का पालन करते हुए देवी माँ की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान मंदिर परिसर को आकर्षक फूलों से सजाया गया व माँ काली का श्रंगार किया गया। मंदिर में माँ की आरती की गई। आरती में श्रद्धालुओं द्वारा माँ काली के जयकारे लगाते हुए कोरोना काल में अपने परिवार व शहर की सुख शांति के लिए माँ काली से प्रार्थना की गई। इस दौरान भोग प्रसाद का वितरण भी किया गया। 

ज्ञात हो कि माँ काली के दरबार में हर साल बहुत ही धूम-धाम से दो दिवसीय वार्षिक उत्सव मनाया जाता है, लेकिन कोरोना काल के कारण विगत 2 वर्षों से सीमित कार्यक्रम ही आयोजित हो रहे हैं। वार्षिक उत्सव में विधायक गुलाब कमरो भी शामिल हुए। उन्होंने देवी माँ की आराधना की और देश व प्रदेश की प्रगति एवं सुख-समृद्धि की कामना की।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news