कोरिया

ओलंपिक में नीरज को स्वर्ण मिलने पर चिरमिरी में भी जश्न का माहौल
09-Aug-2021 5:21 PM
ओलंपिक में नीरज को स्वर्ण मिलने  पर चिरमिरी में भी जश्न का माहौल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी,  9 अगस्त।
टोक्यो ओलंपिक में भारत को पहला गोल्ड मिलने की जानकारी मिलते ही मानो पूरा देश एक बड़ी ख़ुशी की ओर उमड़ पड़ा जिसकी झनक से छत्तीसगढ़ राज्य के एक छोटे से कोरिया जिले में भी देखने को मिली। 
भाला फेंक में नीरज चोपड़ा गोल्ड उपलब्धि से सराबोर कर दिया जिससे अन्य देश की तुलना में हमारा भारत देश में भी ओलंपिक में गोल्ड का सूखा को खत्म कर दिया। जिसकी ख़ुशी में कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ विधानसभा के विधायक डॉ. विनय जायसवाल, नगर पालिक निगम की महापौर कंचन जायसवाल भी अपने आपको रोक नहीं पाये और अपने समर्थकों के साथ सडक़ों पर उतर कर हाथ में तिरंगा झंडा लहराते हुए घ्ंटों आतिशबाजी की और उपस्थिति जन समूह को मुंह मीठा कर इस बड़ी ख़ुशी जश्न में तब्दील किया। 
पूरे शहर में मोटर साईकल रैली निकाल कर नीरज चोपड़ा जिंदाबाद के साथ भारत का लाल नीरज बेमिसाल के नारे लगाये। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news