कोरिया

17 स्वा. कर्मचारी मूल पदस्थापना के लिए तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त
09-Aug-2021 7:26 PM
17 स्वा. कर्मचारी मूल पदस्थापना के लिए तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 9 अगस्त। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने विकासखंड मनेंद्रगढ़ अंतर्गत अधीनस्थ स्वास्थ्य संस्थाओं में पदस्थ 17 कर्मचारियों को जो अस्थायी रूप से अन्यत्र स्वास्थ्य संस्थाओं में कार्य कर रहे थे, उन्हें अब कलेक्टर द्वारा जारी निर्देश  के परिपालन में यथावत उनके मूल पदस्थापना के लिए तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया है।

सीएमएचओ द्वारा जारी आदेश में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ से नर्सिंग सिस्टर अनुपमा सिंह को उनके मूल पदस्थापना जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर के लिए कार्यमुक्त किया गया है। इसी प्रकार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोंगापानी (मनेंद्रगढ़) से स्टाफ नर्स कल्पना विश्वकर्मा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ से लैब टेक्रिशियन रोहित मिश्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केल्हारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंजारीडांड़ (खडग़वां) से आरएचओ (महिला) विमला बैगा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केल्हारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ से फार्मासिस्ट ग्रेड-2 पिंटू कुमार एवं स्वच्छक करण सिंह को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंजी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ से चिकित्सा अधिकारी (अनु.) डॉ. आदित्य दुबे, डॉ. अभिषेक मयंक एवं स्टाफ नर्स ज्योत्सना दास को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेदरी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ से चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना कुम्हारे व सहायक ग्रेड-3 आईके राय को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोंगापानी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ से लैब टेक्रिशियन खुर्शीद अहमद को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलबहरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ से भृत्य रिया वर्मा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोंगापानी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नागपुर से आरएमए राहुल मिश्रा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोंगापानी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ से वार्ड आया चंद्रवती बैगा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नागपुर, वार्ड ब्वाय रामचंद्र जायसवाल एवं स्टाफ नर्स लक्ष्मी रजक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिहारपुर के लिए तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news